scriptRana Sanga Controversy: रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना की तोड़फोड़ पर भड़के अखिलेश यादव, बीजेपी पर जमकर बोला हमला | Patrika News
आगरा

Rana Sanga Controversy: रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना की तोड़फोड़ पर भड़के अखिलेश यादव, बीजेपी पर जमकर बोला हमला

Rana Sanga Controversy: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर पथराव और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है, जिसमें करणी सेना पर आरोप लगाया जा रहा है। मामले में अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है।

आगराMar 26, 2025 / 05:27 pm

Prateek Pandey

Rana Sanga Controversy
ramji lal suman: राणा सांगा विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने अपना रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगा रही। इस घटना के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी भी समाज का अपमान करने में विश्वास नहीं रखती, बल्कि हर वर्ग को समान सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

राणा सांगा पर अखिलेश यादव का बयान

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है। हमारा मकसद किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं है। सपा मेवाड़ के राजा राणा सांगा (rana sanga) की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा रही है। बीजेपी हमेशा इतिहास के कुछ मुद्दों को राजनीतिक लाभ उठाने और समाज को जाति-धर्म के आधार पर बांटने के लिए इस्तेमाल करती आई है।”
यह भी पढ़ें

सड़कों-छतों पर नमाज और लाउडस्पीकर पर पाबंदी, संभल में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन सख्त

उन्होंने आगे कहा कि, “हमारे सांसद रामजी लाल सुमन (ramji lal suman) ने सिर्फ एकतरफा लिखे गए इतिहास और उसकी व्याख्या का उदाहरण देने की कोशिश की है। हमारा उद्देश्य राजपूत समाज या किसी अन्य समुदाय का अपमान करना नहीं है। इतिहास की घटनाओं को वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार नहीं बनाया जा सकता। तत्कालीन राजनैतिक निर्णय उस समय की परिस्थितियों के अनुसार लिए जाते थे। भाजपा को समाज में दरार पैदा करने की नीति छोड़कर जनता के रोजगार, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।”

सपा सांसद के घर पर हमला, करणी सेना पर आरोप

इस विवाद के बीच सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर तोड़फोड़ और पथराव की घटना सामने आई है। उनके बेटे रंजीत सुमन ने आरोप लगाया कि करणी सेना के लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया। उन्होंने कहा, “बीते दो दिनों से हमें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं और आज हमला कर दिया गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। खास बात यह है कि यह हमला उस स्थान के नजदीक हुआ, जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम चल रहा था। ऐसे में साफ जाहिर होता है कि इसमें कौन लोग शामिल हो सकते हैं।”

Hindi News / Agra / Rana Sanga Controversy: रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना की तोड़फोड़ पर भड़के अखिलेश यादव, बीजेपी पर जमकर बोला हमला

ट्रेंडिंग वीडियो