बच्चों की बल्ले-बल्ले
बता दें कि परिषदीय स्कूलों में पहले से शीतकालीन अवकाश हो गया है। लेकिन निजी विद्यालय अभी खुल रहे थे। ऐसे में बच्चों को इस भीषण ठंड में सुबह स्कूल जाने के लिए विवश होना पड़ रहा था। डीएम ने कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए। कक्षा 1 से 12 तक स्कूलों को आगामी 8 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। पिछले 24 घंटे में ठंड से 8 की मौत
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में ठंड से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। लखनऊ में कोहरे के साथ ओस पड़ रही हैं। विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गई है। रायबरेली शनिवार को प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। यहां का तापमान 6°C दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने 46 जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल वेस्ट यूपी के कई शहरों में बारिश हो सकती है।