scriptयुवती से दोस्ती के लिए पूजा पाठ और मंदिर का लिया सहारा, दीपक बनकर की दोस्ती निकला ‘शारिक’, दिल्ली में की दरिंदगी | Trapped a Hindu girl Love Jihad rape Shariq changed his name and became Deepak | Patrika News
आगरा

युवती से दोस्ती के लिए पूजा पाठ और मंदिर का लिया सहारा, दीपक बनकर की दोस्ती निकला ‘शारिक’, दिल्ली में की दरिंदगी

आगरा का युवक शारिक, जिसने अपना नाम बदलकर दीपक राय सिंघानी रखा। उसने साथ में ही पढ़ने वाली एक हिंदू लड़की से दोस्ती की, वह उसके साथ पूजा-पाठ करता…मंदिर जाता। लेकिन जब लड़की को युवक की सच्चाई पता चली तो उसने दोस्ती तोड़ ली। इसके बाद शुरू हुई हैवानियत…

आगराMay 24, 2025 / 11:56 am

Avaneesh Kumar Mishra

AI से जनरेटेड इमेज।

Agra Crime News : मंदिर जाता पूजा-पाठ करता। आरती में भी भाग लेता…प्रसाद लेता और टीका भी लगाता। लेकिन अंदर से था हैवान…नाम बदलकर की दोस्ती। हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया। नाम दीपक राय सिंघानी… असल जिंदगी में शारिक। दिल्ली में युवती से रेप किया। धर्म बदलकर निकाह करने का दबाव बनाया, जब लड़की राजी नहीं हुई तो अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर आगरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

संबंधित खबरें

14 साल पहले शुरू हुई कहानी

यह मामला 14 साल पहले शुरू हुआ। उस समय पीड़िता कक्षा 11 की छात्रा थी। वह एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी। वहीं उसकी दोस्ती दीपक से हो गई। दीपक ने खुद को हिंदू बताया और युवती से दोस्ती कर ली। अपनी पहचान छिपाने के लिए वह युवती के साथ मंदिरों में पूजा-पाठ करने भी जाता था, जिससे युवती को उस पर पूरा भरोसा हो गया। कुछ समय बाद युवती को पता चला कि ‘दीपक’ का असली नाम शारिक है और वह इंद्रपुरी का रहने वाला है। यह जानकारी मिलते ही युवती ने शारिक से दोस्ती तोड़ ली और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने लगी।

दिल्ली में किया रेप…बनाया अश्लील वीडियो

वर्ष 2015 में युवती दिल्ली में कोचिंग करने चली गई और वहीं एक कमरा किराए पर ले लिया। शारिक को इस बात का पता चल गया और वह दिल्ली में युवती के कमरे पर पहुंच गया। आरोप है कि वहां उसने युवती को डरा-धमका कर उसके साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद से शारिक लगातार युवती को ब्लैकमेल कर रहा था और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसके साथ ही वह युवती पर धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह करने का दबाव भी बनाने लगा। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो शारिक ने उसके साथ मारपीट की और उसके सारे जेवरात छीनकर फरार हो गया।

परिवार ने भी की मारपीट…तेजाब डालने की धमकी

पीड़िता ने जब शारिक से उसके घर इंद्रपुरी पहुंचकर जब अपने गहने और नकदी मांगी तो वह और उसका परिवार मारपीट पर उतारू हो गया। शारिक के माता-पिता, फूफा, बुआ नगीना और चाचा नाजिम ने युवती के साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के बाद शारिक ने युवती को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने निकाह नहीं किया तो वह उसके अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। इसके साथ ही तेजाब डालकर पूरी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें

UP News: यूपी में दिखा हैरान करने वाला नजारा, बीच सड़क चारपाई डालकर लेट गया युवक, बाल-बाल बचा

पीड़िता ने दर्ज कराया केस

पीड़िता ने आखिरकार न्यू आगरा थाने में अपनी आपबीती सुनाई और FIR दर्ज कराई। इस संबंध में एसीपी हरी पर्वत, विनायक भोसले ने बताया कि न्यू आगरा थाने में 20 मई को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के बयान हो चुके हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। यह मामला ‘लव जिहाद’ के एंगल से भी देखा जा रहा है, जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

Hindi News / Agra / युवती से दोस्ती के लिए पूजा पाठ और मंदिर का लिया सहारा, दीपक बनकर की दोस्ती निकला ‘शारिक’, दिल्ली में की दरिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो