scriptAhmedabad: शेला में पैसों के लेनदेन में युवक पर हमला, 11 आरोपी गिरफ्तार | Ahmedabad: A youth was attacked in Shela over money transaction, 11 accused arrested | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: शेला में पैसों के लेनदेन में युवक पर हमला, 11 आरोपी गिरफ्तार

-वीडियो आया सामने, बोपल पुलिस ने की कार्रवाई

अहमदाबादMar 29, 2025 / 09:50 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad
Ahmedabad. जिले के बोपल थाना इलाके में शेला गांव स्थित स्काय सिटी के पास एक युवक पर हमले की घटना सामने आई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस पर हरकत में आई बोपल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके विरुद्ध रायोटिंग व मारपीट की एफआईआर दर्ज की है।
बोपल थाने के पीआई बी टी गोहिल ने बताया कि घटना 27 मार्च की रात 8 से 11 बजे के दौरान शेला स्काय सिटी रिवेरा इलाइट के पास हुई। मूलरूप से राजस्थान के डूंगरपुर जिले के धाणी गडवगाम दारा फलिया निवासी अर्जुनलाल नमोना अहमदाबाद में शांतिपुरा एपलवुड के सामने सिकोतर माता मंदिर के पास रहता है। इन्हीं की कोलोनी में रहने वाले आरोपी योगेश व राहुल सरपोटा के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी। उसमें यह घटना हुई। शिकायतकर्ता और आरोपी सभी घरघाटी (घरों में कामकाज) का काम करते हैं।

पैसे उधार देने से इनकार करने पर मारपीट

गोहिल ने बताया कि सभी राजस्थान के डूंगरपुर निवासी हैं और परिचित हैं। योगेश मीणा और राहुल सरपोटा ने 27 मार्च को अर्जुन से पैसे उधार मांगे थेे। अर्जुन ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों ने अर्जुन से झगड़ा किया। उसके साले गणेश को थप्पड़ मार दिया। कुछ देर बाद ये दोनों अन्य लोगों को लेकर आए और फिर अर्जुन पर डंडों , प्लास्टिक के पाइप से हमला कर दिया। गणेश और अन्य लोगों के इकट्ठा हो जाने पर ये सभी फरार हो गए।

इन आरोपियों को पकड़ा

प्रदीप सिंह भाटी, राहुल सरपोटा, वासुदेव नमोना, जितेंद्र बरंडा, भरत रोत, योगेश मीणा, मंदेश बरंडा, योगेश दाहमा, विकास मीणा, राजेन्द्र मीणा और राकेश हडकमोरी शामिल हैं। सभी राजस्थान के डूंगरपुर जिले के मूल निवासी हैं।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: शेला में पैसों के लेनदेन में युवक पर हमला, 11 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो