scriptअहमदाबाद समेत 10 शहरों में पारा 40 के पार, आंधी-बारिश संभव | Temperatures cross 40 in 10 cities including Ahmedabad, thunderstorms and rains possible | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद समेत 10 शहरों में पारा 40 के पार, आंधी-बारिश संभव

फसलों को हो सकता है नुकसान

अहमदाबादMar 31, 2025 / 10:29 pm

Omprakash Sharma

photo

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से तापमान में कमी के बाद एक बार फिर गर्मी का जोर बढ़ गया। राज्य में अहमदाबाद समेत 10 प्रमुख शहरों में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक तक पहुंच गया। तीन शहरों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री व उससे अधिक तक दर्ज किया।मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को कई जिलों में आंधी तथा हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। इस तरह के बदलते मौसम के बीच आम समेत कुछ बागवानी व अन्य फसलों में नुकसान की भी आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पोरबंदर व गिर सोमनाथ जिले में लू चलने की आशंका है ,जबकि पंचमहाल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरुच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, अमरेली व भावनगर समेत जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं तो कहीं बारिश भी हो सकती है।बुधवार को साबरकांठा, अरवल्ली, पंचमहाल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरुच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, अमरेली, भावनगर तथा गिर सोमनाथ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान

महुवा-41.4

राजकोट-41.1

सुरेंद्रनगर-41.0

वडोदरा-40.2

केशोद-40.2

अमरेली-40.1

अहमदाबाद-40.0

डीसा-40.0

गांधीनगर-40.0

पोरबंदर-40.0

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद समेत 10 शहरों में पारा 40 के पार, आंधी-बारिश संभव

ट्रेंडिंग वीडियो