मंगलवार दोपहर को बारिश ने विराम लिया उस दौरान चहुंओर पानी ही पानी जमा हो गया। बरसात के दौरान सतर्कता के लिहाज से मीठाखली अंडरब्रिज बंद करना पड़ा। मकरबा अंडरब्रिज समेत कई ब्रिजों में रात को पानी जमा हुआ था। हालांकि सुबह तक पानी उतरने के कारण कई यातायात के लिए शुरू कर दिए गए।
इन क्षेत्रों में भरा पानी
बारिश के कारण शहर के एस जी हाईवे, सेटेलाइट, प्रहलादनगर, गोता, चांदलोडिया, घाटलोडिया, साइंस सिटी, नारणपुरा, नवरंगपुरा, वासणा, पालडी, जुहापुरा, चांदखेड़ा, राणिप, अमराईवाडी, सरसपुर, रखियाल, निकोल समेत ज्यादातर निचले इलाकों में जल-जमाव देखा गया।
जोधपुर में सबसे अधिक साढ़े चार इंच बरसात
महानगरपालिका के मुख्य कंट्रोल रूम के आंकड़ों के अनुसार जोधपुर इलाके में सबसे अधिक साढ़े चार इंच से अधिक (115 मिलीमीटर) बारिश हुई। रात 10 बजे से सुबह छह बजे शहर में औसतन तीन इंच बारिश दर्ज की गई। बोडकदेव इलाके में भी इस समय अवधि में करीप पौने चार इंच तक बारिश हुई। सबकि दाणापीठ इलाके में साढ़े तीन इंच, मेम्को तीन इंच, विराटनगर में ढाई इंच से अधिक, मणिनगर में दो इंच से अधिक तो सबसे कम उस्मानपुरा में सवा इंच बारिश दर्ज की गई। हालांकि उसके बाद भी बारिश थमी नहीं।
साबरमती नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को किया सतर्क
अहमदाबाद व आसपास हुई बेमौसम बारिश के कारण वासणा बैरेज का जलस्तर बढ़ा है। ऐसे में बैरेज से पानी छोड़ने की जरूरत हुई है। अहमदाबाद जिला बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर साबरमती नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया कि लोग नदी के भराव वाले स्थानों तक न आएं। अहमदाबाद में बारिश एक नजर मेंक्षेत्र- बारिश (मि.मी.में) जोधपुर-115बोडकदेव-89 दाणापीठ-79मेम्को-75 विराटनगर-65मणिनगर-52 उस्मानपुरा-29