गुजरात के विविध सरकारी अस्पतालों की ओर से संचालित की जाने वाली 542 एम्बुलेंस अब गुजरात इमरजेंसी 108 सेवा के अधीन दौड़ेंगी। राज्य सरकार ने एम्बुलेंस बल को मजबूत करने के उद्देश्य से यह निर्णय किया है। स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति से निपटने के लिए अब इस काफिले में कुल 1499 एम्बुलेंस हो गईं हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल की ओर से दिए गए निर्देश के मुताबिक राज्यवासियों के लिए आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को लगातार मजबूत किया जा रहा है। निर्देश के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, मेडिकल कॉलेज व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की एम्बुलेंस में से 542 का संचालन गुजरात इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस सेवा करेगी। इससे मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रेफर करने में आसानी होगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से 118, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से 310, उप-जिला अस्पतालों से 59, जिला अस्पतालों से 31 और मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों से 21 एम्बुलेंस का संचालन सौंपा गया है। इमरजेंसी 108 सेवा के इस काफिले में पहले से ही 800 एम्बुलेंस हैं। हाल ही में नई 119 नई एम्बुलेंस और 38 आईसीयू ऑन व्हील एम्बुलेंस जुड़ी हैं। अब अस्पतालों की एम्बुलेंस भी शामिल कर दी गईं हैं। जिससे उपलब्ध एंबुलेंस की संख्या 1499 ज्यादा हो गई है। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में 21.04 मिनट और शहरी क्षेत्रों में 11.26 मिनट में एम्बुलेंस सेवा मिलती है। इसे शहरी क्षेत्रों में इसे दस मिनट करने का लक्ष्य है।