scriptAhmedabad: एसओजी टीम ने एमडी ड्रग्स के साथ दो को पकड़ा | Ahmedabad: SOG team caught two with MD drugs | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: एसओजी टीम ने एमडी ड्रग्स के साथ दो को पकड़ा

नवरंगपुरा के एक होटल में दबिश देकर की कार्रवाई

अहमदाबादMar 29, 2025 / 09:58 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad
Ahmedabad. शहर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) के साथ दो लोगों को पकड़ा। इनके पास से करीब 13.980 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुई है, जिसकी कीमत 1.39 लाख रुपए आंकी गई है।
एसओजी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि नवरंगपुरा इलाके में आश्रम रोड पर जीवाभाई चैम्बर में स्थित क्रिस्टल होटल में बाहर के राज्य से आए दो व्यक्ति के पास ड्रग्स है। इस आधार पर टीम ने 28 मार्च को होटल में दबिश दी। रूम नंबर 107 में दो व्यक्ति मिले, जिनसे ये मेफेड्रोन बरामद की गई। इनमें ओडिशा के गंजाम जिले के धनीजा गांव निवासी अशोक उर्फ काजल बेहरा (23) और पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के संदाजल गांव निवासी कालेज उर्फ पायल शेख (24) शामिल हैं। इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों को नशे की लत

प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों को ड्रग्स से नशा करने की लत है। इनके पास से बरामद एमडी ड्रग्स अशोक के संपर्क में आए एक व्यक्ति ने उसे दी थी। इस व्यक्ति से उसका संपर्क एक एप के जरिए हुआ था। संपर्क के दौरान उसने ड्रग्स दी थी। उसके बाद उस व्यक्ति ने एप से उसकी जानकारी डीलिट कर दी। अशोक ने यह ड्रग्स पायल को दी थी जिसे बेचने पर मिलने वाले पैसों से कमीशन देने का लालच भी दिया था।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: एसओजी टीम ने एमडी ड्रग्स के साथ दो को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो