scriptअहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर मिनी ट्रक के पीछे घुसी कार, दंपत्ति की मौत | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर मिनी ट्रक के पीछे घुसी कार, दंपत्ति की मौत

-दो बच्चों का बचाव, शाहीबाग का रहने वाला था दंपत्ति, सूरत से लौटते समय हादसा

अहमदाबादFeb 10, 2025 / 10:12 pm

nagendra singh rathore

Accident
अहमदाबाद शहर के रामोल इलाके के पास वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर हुए भीषण वाहन हादसे में दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि बेटे और बेटी का चमत्कारिक बचाव हो गया। यह दंपत्ति सूरत से अहमदाबाद लौट रहा था।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आई डिवीजन ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।एफआईआर के तहत यह वाहन दुर्घटना सोमवार तड़के 3.37 बजे के करीब अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर रामोल टोल नाका के पास हुई।
शाहीबाग इलाके में तेरापंथ भवन के पास मयूर फ्लैट निवासी विकास जैन (36), पत्नी ऊषा (34) और बेटा ध्रुवम (5) और बेटी जेनिशा (9) के साथ रविवार को कार लेकर सूरत गए थे। रात नौ बजे सूरत से अहमदाबाद आने के लिए निकले थे।

दंपत्ति ने मौके पर ही तोड़ा दम

अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार तड़के रामोल टोल प्लाजा के पास विकास की कार आगे जा रही मिनी ट्रक के पीछे घुस गई। इसके चलते विकास और उनकी पत्नी ऊषा की बुरी तरह से जख्मी होने के चलते मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने इन दोनों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। कार में सवार बेटा ध्रुवम को भी चोट आई है, जिससे उसका अस्पताल में उपचार शुरू किया है। बेटी जैनिशा की स्थिति ठीक बताई जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में कार चालक विकास जैन के विरुद्ध लापरवाही से और तेज गति से कार चलाते हुए एक्सीडेंट करने को लेकर एफआईआर दर्ज की है। विकास सरसपुर में कबाड़ का व्यापार करते थे।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर मिनी ट्रक के पीछे घुसी कार, दंपत्ति की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो