फाफ डु प्लेसिस के बाद खाली हो गई थी जगह
दरअसल, फाफ डु प्लेसिस को रिलीज किए जाने के बाद आरसीबी ने पिछले नवंबर में मेगा नीलामी में नेतृत्व क्षमता वाले किसी भी खिलाड़ी को नहीं खरीदा था। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि विराट कोहली या रजत पाटीदार में से किसी एक को कमान सौंपी जाएगी। कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी का नेतृत्व किया था। उनकी कप्तानी का सबसे बेहतरीन पल 2016 में आया, जब वे सनराइजर्स हैदराबाद के बाद उपविजेता रहे।
इसलिए रजत पाटीदार को बनाया कप्तान
वहीं, दूसरी ओर रजत पाटीदार आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की ओर से रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों में से एक थे। पाटीदार को पहले सीज़न में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी का अनुभव है। उनके कुशल नेतृत्व में ही मध्य प्रदेश एसएमएटी (घरेलू टी20 टूर्नामेंट) के फाइनल में पहुंच सका। इस वजह से उन्हें ये अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की पूरी टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।