scriptमंदिर से शिवलिंग चोरी का मामला सुलझा, चार आरोपी गिरफ्तार | case of theft solved | Patrika News
अहमदाबाद

मंदिर से शिवलिंग चोरी का मामला सुलझा, चार आरोपी गिरफ्तार

शिवरात्रि से पहले शिवलिंग चुराकर भाग गए जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले के हर्षद में हर्षद माता मंदिर के पीछे स्थित प्राचीन शिव मंदिर से शिवलिंग चोरी का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें साबरकांठा जिले के वनराज, मनोज, महेंद्र, जगत शामिल हैं।शिवरात्रि से पहले कुछ अज्ञात व्यक्ति हर्षद […]

अहमदाबादFeb 27, 2025 / 09:55 pm

Rajesh Bhatnagar

शिवरात्रि से पहले शिवलिंग चुराकर भाग गए

जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले के हर्षद में हर्षद माता मंदिर के पीछे स्थित प्राचीन शिव मंदिर से शिवलिंग चोरी का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें साबरकांठा जिले के वनराज, मनोज, महेंद्र, जगत शामिल हैं।
शिवरात्रि से पहले कुछ अज्ञात व्यक्ति हर्षद माता मंदिर के पीछे समुद्र तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में घुस गए और शिवलिंग चुराकर भाग गए। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जिले के पुलिस अधीक्षक नितेश पांडे सहित अधिकारी और पूरी टीम जांच में जुट गई। पुलिस ने दिन-रात जांच की और चोरी की गुत्थी सुलझा ली।
पुलिस ने साबरकांठा जिले से वनराज, मनोज, महेंद्र, जगत सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन चारों से पूछताछ में चोरी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। कुछ दिन पहले आरोपी महेंद्र कुमार उर्फ रमेश करणसिंह मकवाना की भतीजी को सपना आया था कि यदि तुम देवभूमि द्वारका जिले में हरसिद्धि मंदिर के पास समुद्र तट पर स्थित भीडभंजन महादेव मंदिर का शिवलिंग लाकर अपने घर में स्थापित करोगी तो तुम्हें खूब तरक्की और लाभ मिलेगा।
इसके बाद चारों आरोपियों के साथ 3 अन्य महिलाएं 2 गाड़ियों से हर्षद पहुंचे। रेकी करने के बाद भीडभंजन महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को चुराकर साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर स्थित अपने पैतृक गांव ले गए और चोरी किए गए शिवलिंग को अपने घर पर स्थापित कर दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को साबरकांठा जिले से गिरफ्तार कर शिवलिंग बरामद किया।

Hindi News / Ahmedabad / मंदिर से शिवलिंग चोरी का मामला सुलझा, चार आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो