scriptपाटण : वडावली गांव के तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत | Five people died | Patrika News
अहमदाबाद

पाटण : वडावली गांव के तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत

मृतकों में माता, पुत्र व पुत्री शामिल पाटण. जिले की चाणस्मा तहसील के वडावली गांव में रविवार देर शाम को एक तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे और एक महिला शामिल है। इनमें वडावली गांव निवासी मेहरा मलेक (8), भाई अब्दुल कादिर मलेक (10), माता फिरोजा मलेक […]

अहमदाबादFeb 10, 2025 / 10:41 pm

Rajesh Bhatnagar

मृतकों में माता, पुत्र व पुत्री शामिल

पाटण. जिले की चाणस्मा तहसील के वडावली गांव में रविवार देर शाम को एक तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे और एक महिला शामिल है। इनमें वडावली गांव निवासी मेहरा मलेक (8), भाई अब्दुल कादिर मलेक (10), माता फिरोजा मलेक (32) के अलावा सिमरन सिपाही (12), सोहेल कुरैशी (14) की मौत हुई।
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति तालाब में फिसल गया, उसे बचाने के प्रयास में चार अन्य लोग भी तालाब में डूब गए। आस-पास से मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने चार लोगों के शव को तुरंत बाहर निकाल लिया। पांचवे व्यक्ति का शव करीब 2 तक ढूंढने के बाद मिला।
सूचना मिलने पर चाणस्मा पुलिस स्टेशन के कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पांचों मृतकों के शवों को चाणस्मा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहां से पोस्टमार्टम के लिए चाणस्मा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पता चला है कि इस पूरी घटना में ग्राम पंचायत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कालु मलेक की पत्नी फिरोजा, पुत्र अब्दुल कादिर व पुुत्री मेहरा ने भी जान गंवाई।

केवल बकरियां ही घर लौटी

हादसे में मृत सिमरन के पिता सलीम के मुताबिक, उसकी पुत्री 7वीं कक्षा में पढ़ती थी। सिमरन ने कहा था कि बकरियां चराने जाना है और शाम 5 बजे तक लौटेगी। 6 बजे तक बकरियां घर लौट आई लेकिन पुत्री नहीं लौटी इसलिए बाइक से ढूंढने गया।

चप्पल व लकडि़यों से लगा पता

मृतकों के परिजन इस्माइल के मुताबिक, शनिवार-रविवार को अवकाश के दिन पूरा परिवार बकरियां चराने गया। शाम 6 बजे बकरियां घर लौट आई, परिवार के सदस्य नहीं आए। गांव के लोग दौड़कर तालाब किनारे पहुंचे। वहां चप्पल और लकडि़यां पड़ी थी। तब पता लगा कि बच्चे तालाब में डूब गए। रविवार रातभर गांव में शोक का माहौल रहा।

एक साथ निकले जनाजे

पांचों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए। सोमवार सुबह पांचों मृतकों के जनाजे एक साथ निकले। इस दौरान परिजनों सहित पूरे गांव के लोग शामिल हुए, उनका रुदन फूट पड़ा। गांव के कब्रस्तान में पांचों मृतकों के शव को दफनाया गया। इस दौरान माहौल गमगीन हो गया।

Hindi News / Ahmedabad / पाटण : वडावली गांव के तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो