सौराष्ट्र का कला महाकुंभ जामनगर में आरंभ
8 जिलों के कलाकार प्रस्तुत करेंगे 30 अलग-अलग कृतियां जामनगर. सौराष्ट्र प्रदेश स्तरीय कला महाकुंभ का उद्घाटन शहर में राज्य के पर्यटन, सांस्कृतिक गतिविधि मंत्री मुलु बेरा ने किया। इस आयोजन में जामनगर, अमरेली, भावनगर, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, राजकोट और पोरबंदर सहित कुल 8 जिलों के कलाकार भाग ले रहे हैं।मंत्री मुलु बेरा […]
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2FKhel-001.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
8 जिलों के कलाकार प्रस्तुत करेंगे 30 अलग-अलग कृतियां
जामनगर. सौराष्ट्र प्रदेश स्तरीय कला महाकुंभ का उद्घाटन शहर में राज्य के पर्यटन, सांस्कृतिक गतिविधि मंत्री मुलु बेरा ने किया। इस आयोजन में जामनगर, अमरेली, भावनगर, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, राजकोट और पोरबंदर सहित कुल 8 जिलों के कलाकार भाग ले रहे हैं।
मंत्री मुलु बेरा ने कहा कि कला, संस्कृति और संगीत मानव जीवन में उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने हवा, पानी और भोजन महत्वपूर्ण हैं। आयोजन में रास, गरबा, सामूहिक रचनाएं, एकालाप, समूह गान, विवाह गीत, सांस्कृतिक नृत्य, लोकगीत, दोहा-छंद-चोपाई सहित करीब 30 प्रकार की प्रतियोगिताएं होंगी। ये प्रतियोगिताएं जामनगर टाउन हॉल और ओशवाल इंग्लिश अकादमी में आयोजित की जाएगी। विजेता टीमों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
छोटी काशी के नाम से विख्यात जामनगर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में कला, आराधना एवं सरस्वती साधना के लिए समर्पित निर्णायकों को भी मंत्री ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मेयबेन गरसर, विधायक रीवाबा जाडेजा, कलक्टर केतन ठक्कर, उप महापौर कृष्णा सोढ़ा, मनपा उप आयुक्त डी.एन. झाला, प्रांत अधिकारी प्रशांत परमार, स्कूलों के प्राचार्य, विद्यार्थी, आमंत्रित अतिथि आदि उपस्थित थे।Hindi News / Ahmedabad / सौराष्ट्र का कला महाकुंभ जामनगर में आरंभ