आणंद : मनपा की गौशाला में सात मवेशियों की मौत, गौ रक्षकों ने किया हंगामा
चारे व उपचार सेवा प्रदान करने की मांग आणंद. महानगर पालिका की गौशालाओं में पकड़े गए सात मवेशियों की मौत के बाद गौ रक्षकों ने मंगलवार को हंगामा किया।मनपा की गौशालाओं में गायों के लिए चारे की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मौत होने के आरोप के साथ गौ रक्षकों और पशपालकों ने मंगलवार […]
चारे व उपचार सेवा प्रदान करने की मांग
आणंद. महानगर पालिका की गौशालाओं में पकड़े गए सात मवेशियों की मौत के बाद गौ रक्षकों ने मंगलवार को हंगामा किया।
मनपा की गौशालाओं में गायों के लिए चारे की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मौत होने के आरोप के साथ गौ रक्षकों और पशपालकों ने मंगलवार को गौशाला में जाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मांग की कि मवेशियों के लिए चारे और पशु चिकित्सा उपचार सेवाएं प्रदान की जाए। महानगर पालिका के उप आयुक्त से भी शिकायत की गई।
शहर में सार्वजनिक सड़कों पर खुले घूमने वाले मवेशियों को पकड़ने के लिए महानगर निगम की ओर से एक अभियान चलाया गया। इसके तहत मनपा की टीम की ओर से 123 से अधिक गायों को पकड़कर मनपा की गौशालाओं में ले जाया गया। गायों को चारा न मिलने की वजह से अब तक सात से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। इसका पता लगने पर पशुपालकों और गौ रक्षकों ने गौशाला में पहुंचकर हंगामा किया।
इस दौरान आरोप लगाया गया कि गायों को नियमित रूप से चारा नहीं दिया गया और मवेशी भूख से मर रहे हैं। इस संबंध में गौशाला के पर्यवेक्षक ने बताया कि पिछले एक महीने में गौशाला में बंद सात गाय और बैल की मौत हो चुकी है। अपने खर्चे पर मवेशियों को चारा खिला रहे हैं और पिछले एक महीने में 20 हजार रुपए से ज्यादा का चारा खिला चुके हैं।
पर्यवेक्षक ने कहा कि गौशाला में 123 गायें हैं और उन्हें प्रतिदिन चार से पांच हजार रुपए चारे की आवश्यकता होती है, लेकिन इतना चारा भी गायों को नहीं दिया जाता है। इस मुद्दे पर गौ रक्षक प्रकाश राजपूत सहित पशुपालकों ने मनपा के उप आयुक्त एस के गरवाल से शिकायत कर मवेशियों के लिए चारे की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान गौ रक्षकों और पशुपालकों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।Hindi News / Ahmedabad / आणंद : मनपा की गौशाला में सात मवेशियों की मौत, गौ रक्षकों ने किया हंगामा