scriptराजकोट : कांग्रेस आज निकालेगी कैंडल मार्च | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट : कांग्रेस आज निकालेगी कैंडल मार्च

टीआरपी गेम जोन अग्निकांड को एक साल पूरा राजकोट. टीआरपी गेम जोन अग्निकांड को रविवार को एक साल पूरा होने के मौके पर कांग्रेस की ओर से रविवार शाम को 7.30 बजे जिला पंचायत चौक पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है। शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष लालजी देसाई ने […]

अहमदाबादMay 24, 2025 / 10:43 pm

Rajesh Bhatnagar

टीआरपी गेम जोन अग्निकांड को एक साल पूरा

राजकोट. टीआरपी गेम जोन अग्निकांड को रविवार को एक साल पूरा होने के मौके पर कांग्रेस की ओर से रविवार शाम को 7.30 बजे जिला पंचायत चौक पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है। शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष लालजी देसाई ने यह जानकारी दी।
सरकार मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने में विफल

देसाई ने कहा कि दोषियों को सख्त सजा दिलाने कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस तैयार है। सरकार मृतकों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने में विफल रही है। टीआरपी गेम जोन अग्निकांड के मुद्दे पर हम मृतकों के परिजनों के साथ लड़ाई में शामिल हैं। फिलहाल कांग्रेस पार्टी राजकोट में संवेदना रथ, पत्रक वितरण के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रही है। न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए आंदोलन चला रही है कि न्याय की प्रक्रिया में देरी न हो और शासकों की ओर से परिजनों को परेशान किया जाए।
विभिन्न मांगें स्वीकार नहीं : सागठिया

राजकोट मनपा में विपक्ष के नेता वशराम सागठिया ने कहा कि सरकार से की गई विभिन्न मांगें आज तक स्वीकार नहीं की गई हैं। पदाधिकारियों की भूमिका थी, लेकिन पार्षदों और पदाधिकारियों का भ्रष्टाचार सामने आने से रोकने के लिए क्लीन चिट दी जा रही है। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अतुल राजाणी आदि भी मौजूद थे।

Hindi News / Ahmedabad / राजकोट : कांग्रेस आज निकालेगी कैंडल मार्च

ट्रेंडिंग वीडियो