scriptराजकोट के इएनटी सर्जन डॉ. ठक्कर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज | Rajkot's ENT surgeon Dr. Thakkar's name registered in Limca Book of Records | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट के इएनटी सर्जन डॉ. ठक्कर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

पिछले महीने प्रकाशित बुक में मेडिकल मार्वल श्रेणी में किया शामिल राजकोट. शहर में कान-नाक गला (इएनटी) रोग के सर्जन डॉ. हिमांशु ठक्कर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2025 में दर्ज किया गया। पिछले महीने प्रकाशित बुक में मेडिकल मार्वल श्रेणी में उनका नाम शामिल किया गया। प्रौढ़ की नाक से निकाला 8 गुणा […]

अहमदाबादApr 12, 2025 / 10:07 pm

Rajesh Bhatnagar

पिछले महीने प्रकाशित बुक में मेडिकल मार्वल श्रेणी में किया शामिल

राजकोट. शहर में कान-नाक गला (इएनटी) रोग के सर्जन डॉ. हिमांशु ठक्कर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2025 में दर्ज किया गया। पिछले महीने प्रकाशित बुक में मेडिकल मार्वल श्रेणी में उनका नाम शामिल किया गया।

प्रौढ़ की नाक से निकाला 8 गुणा ढाई सेमी का मस्सा

डॉ. हिमांशु ने शहर के निवासी प्रौढ़ मरीज ललित वाघेला (55) की नाक से 8 गुणा ढाई सेमी का मस्सा निकालने के लिए सितंबर 2023 में एंडोस्कोपिक ऑपरेशन किया था। वाघेला 6 महीने से कभी-कभी नाक बंद, खांसी और सर्दी से पीड़ित थे। सीटी स्कैन किया गया और विशेष उपकरणों, एंडोस्कोप और कैमरे के साथ डॉ. ठक्कर ने नाक की ओपनिंग से बिना किसी चीरा और निशान के मस्सा निकाला। मरीज को उसी दिन बिना किसी जटिलता के छुट्टी दे दी गई थी।
डॉ. हिमांशु ने कहा कि यह उनके लिए गर्व, और सम्मान की बात है कि वे विश्व प्रसिद्ध लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के रिकॉर्ड होल्डर बने। पूर्व में वे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2023 के रिकॉर्ड होल्डर भी रह चुके हैं, जब उन्होंने 10 साल के बालक की सांस नली में 7 साल से फंसी से प्लास्टिक की सीटी को एंडोस्कोपिक तरीके से निकाला था।

कई संस्थाओं, संगठनों से जुड़े

डॉ. ठक्कर कई चैरिटेबल संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं और वंचित मरीजों के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजकोट के पूर्व सचिव, इएनटी सोसायटी ऑफ राजकोट के पूर्व अध्यक्ष, रघुवंशी डॉक्टर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और राजकोट लोहाणा महाजन के पूर्व सचिव भी रहे हैं।

Hindi News / Ahmedabad / राजकोट के इएनटी सर्जन डॉ. ठक्कर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो