गुजरात में भारी बारिश और आंधी को लेकर मौसम विभाग ने बुधवार को भी रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अमरेली, भावनगर, सूरत तथा भरूच जिलों के कुछ-कुछ हिस्सों में 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाओं के बीच भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है।राज्य के बनासकांठा,पाटण, आणंद, पंचमहाल, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, कच्छ, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जूनागढ़, मोरबी, गिरसोमनाथ, बोटाद में भारी बारिश और आंधी के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को भी अहमदाबाद, खेडा व गांधीनगर समेत कई जिलों में यलोअलर्ट भी जारी किया। आगामी 11 मई तक इस तरह के मौसम के लिए चेतावनी दी है।
राज्य में बदले मौसम के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आई है। पिछले दिनों की तुलना में तापमान में 10 डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है। अहमदाबाद शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो पिछले दिनों की तुलना में लगभग 10 डिग्री से भी कम है। अहमदाबाद के अलावा अन्य शहरों में भी तापमान में कमी आई है।