scriptGujarat: इस वित्त वर्ष में जीएसटी आय 14 फीसदी बढ़ी | Gu: GST revenue increased by 14% this fiscal year | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: इस वित्त वर्ष में जीएसटी आय 14 फीसदी बढ़ी

-राज्य को 73281 करोड़ की आय, राष्ट्रीय औसत से अधिक

अहमदाबादApr 01, 2025 / 10:45 pm

nagendra singh rathore

Gujarat GST
Ahmedabad. गुजरात की स्टेट जीएसटी आय वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14 फीसदी बढ़ी है। इस अवधि में राज्य को 73281 करोड़ की जीएसटी आय हुई है, जो गत वित्तीय वर्ष 2023-24 की 64133 करोड़ की तुलना में 14 फीसदी अधिक है। यह वृद्धि राष्ट्रीय स्तर पर जीएसटी की आय में हुई 9.4 फीसदी की वृद्धि की तुलना में 4.5 फीसदी अधिक है।
Gujarat स्टेट जीएसटी के अनुसार राज्य को वित्तीय वर्ष 2024-25 में वैट से 33896 करोड़, विद्युत शुल्क से 11741 करोड़ और व्यावसायिक कर से 2614 करोड की आय हुई है। ऐसे में जीएसटी, वैट, विद्युत शुल्क और व्यवसाय कर के साथ कुल 119178 करोड़ की आय हुई है। मार्च 2025 में राज्य जीएसटी के तहत 6193 करोड़ रुपए की आय हुई। वैट के रूप में 2793 करोड़, विद्युत शुल्क के रूप में 1325 करोड़ एवं व्यवसाय कर के रूप में 24 करोड़ रुपए की आय हुई है। मार्च माह में इन सभी के तहत कुल 10335 करोड़ की आय हुई है।

जीएसटी एमनेस्टी योजना को अच्छा प्रतिसाद

विभाग के तहत जीएसटी एमनेस्टी योजना को करदाताओं से अच्छा प्रतिसाद मिला है। 583 करोड़ कर से जुडीं 4120 विवाद याचिकाएं करदाताओं की ओर से वापस ली गई हैं। राज्य कर विभाग के 10211 केसों में करदाता केवल टैक्स की राशि भरकर इस योजना का लाभ पाने योग्य बने हैं। योजना के तहत उन्होंने 273 करोड़ का कर भरा है। योजना के तहत करदाताओं को 479 करोड़ से ज्यादा का ब्याज और दंड माफी का लाभ मिलेगा। जीएसटी एमनेस्टी स्कीम उन करदाताओं की मदद के लिए बनाई गई है, जो आम तौर पर समय पर अपनी जीएसटी अपील दाखिल करने में विफल रहे। यह अपील की समय सीमा से चूकने वाले करदाताओं को फिर मौका देती है।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: इस वित्त वर्ष में जीएसटी आय 14 फीसदी बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो