scriptपुत्र को लगा बिजली का करंट, बचाने गए माता-पिता सहित तीनों की मौत | Patrika News
अहमदाबाद

पुत्र को लगा बिजली का करंट, बचाने गए माता-पिता सहित तीनों की मौत

बनासकांठा के धराधरा गांव में खेत पर बोरवेल की मोटर चालू करते समय हादसा पालनपुर. बनासकांठा जिले की वाव तहसील के धराधरा गांव में रविवार सुबह खेत पर बोरवेल की मोटर चालू करते समय पुत्र को बिजली का करंट लग गया। उसे बचाने गए माता-पिता सहित तीनों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, धराधरा गांव […]

अहमदाबादJul 06, 2025 / 10:21 pm

Rajesh Bhatnagar

बनासकांठा के धराधरा गांव में खेत पर बोरवेल की मोटर चालू करते समय हादसा

पालनपुर. बनासकांठा जिले की वाव तहसील के धराधरा गांव में रविवार सुबह खेत पर बोरवेल की मोटर चालू करते समय पुत्र को बिजली का करंट लग गया। उसे बचाने गए माता-पिता सहित तीनों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, धराधरा गांव में खेत पर कमरे में बोरवेल की मोटर चालू करने का प्रयास करते समय एक युवक पथु मकवाणा को बिजली का करंट लग गया। खेत पर मौजूद युवक की माता राखु मकवाणा व पिता जेठा मकवाणा ने पुत्र को बचाने का प्रयास किया।
इस दौरान युवक के माता-पिता भी बिजली के करंट के संपर्क में आ गए। बिजली के करंट से पुत्र व माता-पिता सहित परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मकवाणा परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलने पर वाव पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। तीनों मृतकों के शवों को थराद के रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिजनों, रिश्तेदारों व गांव के लोगों में शोक व्यापक हो गया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, वाव तहसील के धराधरा गांव में खेतों में फसलों को पानी देने के लिए सुबह बोरवेल की बिजली की मोटर चालू करनी पड़ती है। इस कारण जैसे ही पथु ने मोटर चालू करने की कोशिश की, उसे बिजली का करंट लग गया। उसे बचाने गए माता-पिता भी करंट के झटके से झुलस गए और तीनों की मौत हो गई।

मोरबी में करंट का झटका लगने से युवक ने गंवाई जान

मोरबी. महेंद्रनगर गांव के बाहरी इलाके में करंट का झटका लगने से करीब 30 साल के अज्ञात युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मोरबी के महेंद्रनगर गांव के बाहरी इलाके में टिंबावाड़ी क्षेत्र में शनिवार को गुजरात बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर से अज्ञात युवक को करंट का झटका लगा। इस कारण उस युवक की मौत हो गई। मोरबी सिटी बी डिवीजन पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर मृतक की शिनाख्त का प्रयास शुरू किया।

Hindi News / Ahmedabad / पुत्र को लगा बिजली का करंट, बचाने गए माता-पिता सहित तीनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो