scriptहरेक शहर को साइकिल रैली को आंदोलन का रूप देना चाहिए : मांडविया | Patrika News
अहमदाबाद

हरेक शहर को साइकिल रैली को आंदोलन का रूप देना चाहिए : मांडविया

राजकोट के धोराजी में संडे ऑन साइकिल अभियान के तहत रैली राजकोट. केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि हरेक शहर को साइकिल रैली को आंदोलन का रूप देना चाहिए।वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट एवं संडे ऑन साइकिल अभियान के तहत राजकोट जिले के धोराजी […]

अहमदाबादJul 06, 2025 / 10:40 pm

Rajesh Bhatnagar

राजकोट के धोराजी में संडे ऑन साइकिल अभियान के तहत रैली

राजकोट. केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि हरेक शहर को साइकिल रैली को आंदोलन का रूप देना चाहिए।
वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट एवं संडे ऑन साइकिल अभियान के तहत राजकोट जिले के धोराजी में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर बोल रहे थे।
लोगों को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित रैली में उन्होंने फिटनेस और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसी रैलियां न केवल स्वास्थ्य के लिए हैं, बल्कि समाज में एकता की भावना को भी मजबूत करती हैं। उन्होंने कहा कि जब लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं तो हम इसे जन आंदोलन कहते हैं।
रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्वयं साइकिल चलाकर सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि साइकिल स्वास्थ्य का स्रोत है। छोटी-छोटी दैनिक आदतें हमें भविष्य में बड़ा स्वास्थ्य देती हैं।
डॉ मांडविया ने कहा कि ऐसी गतिविधियों के माध्यम से भावी पीढ़ी को भी फिटनेस की ओर प्रेरित किया जा रहा है। हर शहर को इस तरह के आतिथ्य को अपनाना चाहिए और इस आंदोलन को आकार देना चाहिए।
रैली धोराजी नगरपालिका से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी। इस दौरान पर्यावरण जागरूकता के नारे लगाए गए। रैली में बच्चों और युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। मेरा युवा भारत हेल्थ फिटनेस कार्यक्रम और पर्यावरण स्वच्छता के उद्देश्य से जूनागढ़ कार्यालय से युवाओं ने इस साइक्लोथॉन रैली में भाग लिया।
भारतीय खेल प्राधिकरण, गांधीनगर की ओर से आयोजित रैली में धोराजी नगर पालिका के अध्यक्ष व सदस्यों, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नेहरू युवा केंद्र व एनएसएस के माय भारत के स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स व सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों, शहर के स्वयंसेवी संगठनों, गैर सरकारी संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Hindi News / Ahmedabad / हरेक शहर को साइकिल रैली को आंदोलन का रूप देना चाहिए : मांडविया

ट्रेंडिंग वीडियो