पड़ोसी ने पीड़िता को फंसाया
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसको ऑफिस छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठाकर ले गया। रास्ते में आरोपी ने उसके मोबाइल फोन नम्बर ले लिए। इसके बाद आरोपी उसको मैसेज भेजने लगा। मैसेज पर बातचीत में उसको अश्लील मैसेज और वीडियो भी भेज दिए। आरोपी ने किया बलात्कार, अश्लील फोटो और वीडियो बनाए
फिर एक दिन उसको रास्ते में मिलने पर उसने फिर से ऑफिस छोड़ने की बात कहकर उसको बाइक पर बैठा लिया। आरोपी उसे अपने साथ अपने ऑफिस ले गया। जहां चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए।
सीओ कर रहे जांच
जिससे उसको ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने खाली दस्तावेज पर साइन करवाकर उसको ब्लैकमेल करते हुए उसका आधा वेतन और ज्वैलरी भी हड़प ली। प्रकरण में सीओ नॉर्थ रूद्र प्रकाश शर्मा अनुसंधान कर रहे है।