scriptगेगल के 400 केवी ग्रिड में फॉल्ट से अंधेरे में डूबा शहर | ajmer electricity news | Patrika News
अजमेर

गेगल के 400 केवी ग्रिड में फॉल्ट से अंधेरे में डूबा शहर

– मदार व कोटड़ा ग्रिड स्टेशन को नहीं मिली सप्लाई -जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय सहित शहर के कई क्षेत्रों में रहा अंधकार अजमेर. राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के गेगल स्थित 400 केवी ग्रिड स्टेशन में शनिवार रात्रि फॉल्ट आने से शहर के दो प्रमुख ग्रिड स्टेशनों में विद्युत आपूर्ति गड़बड़ा गई। इससे शहर में रात्रि […]

अजमेरFeb 08, 2025 / 10:58 pm

Dilip

ajmer electricity news

ajmer electricity news

– मदार व कोटड़ा ग्रिड स्टेशन को नहीं मिली सप्लाई

-जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय सहित शहर के कई क्षेत्रों में रहा अंधकार

अजमेर. राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के गेगल स्थित 400 केवी ग्रिड स्टेशन में शनिवार रात्रि फॉल्ट आने से शहर के दो प्रमुख ग्रिड स्टेशनों में विद्युत आपूर्ति गड़बड़ा गई। इससे शहर में रात्रि नौ से दस बजे के बीच कई बार ट्रिपिंग होने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शहर के अधिकांश इलाके अंधेरे में डूब गए। अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में अंधेरे में मोबाइल की टॉर्च से वार्डों में मरीजों को देखना पड़ा। गंज, कचहरी रोड, बजरंगगढ़ क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। शहर के कई मार्ग अंधकार में डूब गए।
एक घंटा प्रभावित रही विद्युत आपूर्ति

जानकारी के अनुसार विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के गेगल स्थित 400 केवी ग्रिड स्टेशन में फॉल्ट आने से शहर को सप्लाई करने वाले दो प्रमुख ग्रिड 220 केवी के मदार व कोटड़ा में आपूर्ति बाधित रही। जिससे शहर अंधेरे में डूब गया। बीच में आपूर्ति अचानक आने से ट्रिपिंग की भी स्थिति रही। फॉल्ट दुरुस्त होने में करीब एक घंटा लगा। साढ़े नौ बजे बाद कुछ इलाकों में आपूर्ति सुचारू हो सकी। साढ़े दस बजे तक शहर के अधिकांश हिस्से में विद्युत आपूर्ति सुचारु की जा सकी।सोशल मीडिया पर दिया अपडेट
टाटा पावर के अधिकारियों के अनुसार गेगल ग्रिड स्टेशन प्रसारण निगम लिमिटेड के क्षेत्र में आता है। इसके बावजूद टाटा पावर की ओर से सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से उपभोक्ताओं को अपडेट कर विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण व विद्युत आपूर्ति सुचारू होने की जानकारी दी जाकर धैर्य रखने की अपील की जाती रही।

Hindi News / Ajmer / गेगल के 400 केवी ग्रिड में फॉल्ट से अंधेरे में डूबा शहर

ट्रेंडिंग वीडियो