उसने नंबर दे दिए…
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 23 मई की शिकायत दी कि गांव में जॉनेन हेल्थ केरियर नाम से आरोपी का मेडिकल स्टोर है। जहां आरोपी सहित उसका भाई और दो-तीन अन्य युवक काम करते हैं। करीब 8 माह पहले वह सुबह 11 बजे मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई। आरोपी, उसका भाई व एक अन्य युवक दुकान पर मौजूद था। आरोपी ने उसे दवा दी और कहा कि दिन में दवा लेकर आना। उसने उसका नंबर मांगा। उसने गांव की दुकान होने पर नंबर दे दिए।इंजेक्शन लगाने के बाद वह बेहोश हो गई
पुलिस के अनुसार दो घंटे बाद आरोपी ने उसे कॉल कर तबीयत पूछी। उसने बताया कि दवा का कोई फर्क नहीं पड़ा तो उसने उसे मेडिकल स्टोर पर बुलाया। उसे दुकान के अन्दर बुलाकर इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के कुछ देर में उसे चक्कर आने लगे। वह बेहोश हो गई। इसके उसको कुछ याद नहीं रहा। उसको होश आया तो उसके कपड़े उतरे हुए थे। शरीर पर दांत से कांटने के भी निशान थे। उसको समझ आ गया कि उसके साथ गलत हुआ है।जयपुर में 4 कैदी महिला मित्र व पत्नियों से मिलने पहुंचे होटल, कैसे? सेन्ट्रल जेल में बड़ी साजिश का खुलासा
आरोपी और उसके साथियों ने वीडियो बनाया, जांच शुरू
पुलिस के अनुसार आरोपी, उसका भाई और कर्मचारी उसका वीडियो बना रहे थे। वह डर के चलते वहां से घर चली गई। पुलिस ने प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार करने, आत्महत्या के लिए उकसाने, ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने, जान से मारने की धमकी देने और जान बूझकर चोट पहुंचाने समेत की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। प्रकरण में वृत्ताधिकारी (अजमेर नॉर्थ) रूद्र प्रकाश शर्मा जांच कर रहे है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है।
पति ने पीड़िता को घर से निकाला
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसको कई मर्तबा बार कार में कमरे पर ले गया। जहां उसे धमका कर मनमानी करता था। उसने उसे धमकी दी कि वह जेल में रह चुका है। उसने पैसे नहीं दिया तो वीडियो, फोटो उसके पति को भेज देगा। आरोपी उसके साथ मारपीट भी करता था। उससे ससुराल व पीहर पक्ष की जमीन जायदाद की जानकारी लेता था। आरोपी के दबाव पर उसने पति से एक लाख रुपए मांगे लेकिन देने से इनकार कर दिया। आखिर उसने बड़ी बहन और मां से एक लाख रुपए लेकर दिए। तब आरोपी ने उसे कहा कि ये तो थोड़े दिन का इंतजाम है। आरोपी उसे बुलाकर देहशोषण करता रहा। इससे उसकी शारीरिक व मानसिक स्थिति बिगड़ती चली गई। आखिर उसने अपनी बड़ी बहन व मां को आरोपी की कारगुजारी बताई। मां ने उसके पति व ससुराल वालों को जानकारी दी तो पति ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसके बच्चे को भी रख लिया।Ajmer Crime : आरोपी मौका ताड़कर घर में घुसा, नाबालिग का किया रेप, शोर सुन पड़ोसियों ने दबोचा
गिरफ्तारी की मांग पर किया प्रदर्शन
प्रकरण सामने आने के बाद से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। रविवार सुबह आक्रोषित ग्रामीण मेडिकल स्टोर के बाहर जुटे। यहां प्रकरण में आरोपी व उसके साथियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस भी पहुंची। थानाप्रभारी अरविन्द सिंह चारण ने थाने पर ग्रामीणों से प्रकरण में समझाइश की। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रकरण में अनुसंधान कर रहे सीओ (नॉर्थ) रूद्र प्रकाश शर्मा से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पीड़िता का मेडिकल करवाया है…
पीड़िता की रिपोर्ट पर मेडिकल स्टोर संचालक व अन्य के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया है। प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।रूद्र प्रकाश शर्मा, सीओ नॉर्थ अजमेर