scriptफार्म हाउस पर ले गया और पर्ची पानी में घोलकर पिला दी, होश आया तो कपड़े खुले हुए थे… रेप पीड़िता ने बताई आपबीती | Ajmer News: Accused arrested for rape and forcing conversion | Patrika News
अजमेर

फार्म हाउस पर ले गया और पर्ची पानी में घोलकर पिला दी, होश आया तो कपड़े खुले हुए थे… रेप पीड़िता ने बताई आपबीती

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर बलात्कार और धर्मांतरण का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी साजिद आसाम देशवाली को गिरफ्तार किया है।

अजमेरMar 23, 2025 / 07:03 pm

Santosh Trivedi

rajasthan rape

प्रतीकात्मक तस्वीर

मदनगंज-किशनगढ़ । सोशल मीडिया पर दोस्ती कर बलात्कार और धर्मांतरण का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी दूधिया का मौहल्ला ग्राम कुचील निवासी साजिद आसाम देशवाली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार प्रकरण में महिला ने मदनगंज थाने पुलिस को रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट में बताया कि करीब 3 माह पूर्व सोशल मीडिया पर कुचील निवासी साजिद से उसकी जान पहचान और बातचीत शुरू हुई। इसमें उसने आरोपी को बताया कि उसके कई वर्षों से हाथ-पैरों में दर्द रहता है।
आरोप है कि युवक ने उसे एक धार्मिक स्थल पर झाड़ा लगाए जाने की जानकारी दी। आरोपी ने उसे बुलाया और धार्मिक स्थल ले जाकर झाड़ा लगवाया। इस दौरान 15-20 पर्चियां उसके सिर पर फेर कर पानी में घोल कर पीने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में साधु की बेरहमी से हत्या: बाहर निकल आई पेट की आंतें, सामने आई हत्या की यह वजह

इसके बाद आरोपी उसे पास ही किसी रिश्तेदार के फार्म हाउस पर लेकर गया। यहां एक पर्ची पानी में घोलकर उसे पिलाई। इसके बाद वह बेसुध हो गई। इस पर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। उसे कुछ होश आया तो उसके कपड़े खुले हुए थे। उसने उलाहना दिया तो आरोपी ने उसे धमकाया।
crime news
वह जैसे-तैसे अपने गांव पहुंची। आरोपी ने उसके हाथ पर जबरन अपना नाम लिखवा दिया, जिसे उसने मिटवा दिया। आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो व फोटो भी बना लिए, जिनके जरिए उसे ब्लैकमेल किया। उसने परिजन को आपबीती बताई और मामला दर्ज कराया।

Hindi News / Ajmer / फार्म हाउस पर ले गया और पर्ची पानी में घोलकर पिला दी, होश आया तो कपड़े खुले हुए थे… रेप पीड़िता ने बताई आपबीती

ट्रेंडिंग वीडियो