scriptकागजी ही रहा देहली गेट से निजाम गेट तक फुट ओवरब्रिज का प्रस्ताव ! | fob news | Patrika News
अजमेर

कागजी ही रहा देहली गेट से निजाम गेट तक फुट ओवरब्रिज का प्रस्ताव !

– स्वीकृत किए गए थे पांच करोड़ रुपए, दरगाह कॉरिडोर पर भी नहीं हुआ काम अजमेर. अजमेर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करीब एक हजार करोड़ रुपए के कार्यों में देहली गेट से दरगाह के निजाम गेट तक वीआईपी मूवमेंट के लिए फुट ओवरब्रिज के निर्माण भी शुमार था। इसका प्रस्ताव तैयार कर करीब 5 करोड़ […]

अजमेरMar 25, 2025 / 10:46 pm

Dilip

fob news

fob news

– स्वीकृत किए गए थे पांच करोड़ रुपए, दरगाह कॉरिडोर पर भी नहीं हुआ काम

अजमेर. अजमेर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करीब एक हजार करोड़ रुपए के कार्यों में देहली गेट से दरगाह के निजाम गेट तक वीआईपी मूवमेंट के लिए फुट ओवरब्रिज के निर्माण भी शुमार था। इसका प्रस्ताव तैयार कर करीब 5 करोड़ की राशि की मंजूरी मिलने की भी बात सामने आई, लेकिन योजना कागजों में ही दफन हो गई।
एफओबी के लिए मांगे थे प्रस्ताव

निर्माण विभाग के पूर्व अभियंताओं का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत दरगाह में वीआईपी मूवमेंट को सुगम बनाने के लिए देहली गेट से निजाम गेट तक फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए प्रस्ताव मांगे थे। तत्कालीन अभियंताओं ने इसकी रिपोर्ट भी तैयार की। तब क्षेत्रीय व्यापारियों व दुकानदारों सहित क्षेत्रवासियों द्वारा विरोध करने पर परियोजना साकार नहीं हो सकी।आमजन को होती सुगमता
फुट ओवर ब्रिज बनाने का उद्देश्य आम जायरीन व लोगों की आवाजाही में व्यवधान नहीं होने देना था। वर्तमान में वीआईपी मूवमेंट के दौरान पूरे रास्ते को बंद करना पड़ता है।

हेलीपेड बनाने पर भी हुई थी चर्चा
अतिविशिष्ट लोगों के लिए दरगाह के आसपास हेलीपेड बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई थी। इसके लिए जगह भी तलाशने का काम किया गया था। लेकिन यह भी कागजों में ही रह गई।

Hindi News / Ajmer / कागजी ही रहा देहली गेट से निजाम गेट तक फुट ओवरब्रिज का प्रस्ताव !

ट्रेंडिंग वीडियो