अजमेर। रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। विवाहिता ने पति के बड़े भाई (जेठ) व अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और उसकी नाबालिग पुत्री के साथ अश्लीलता कर धमकाने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता की रिपोर्ट पर क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दो साल से अजमेर में एक हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट में रहती है। वह अपनी नाबालिग पुत्री की पढाई के लिए अजमेर में रह रही है जबकि पति मजदूरी के लिए दूसरे शहर में रहते है।
उसका जेठ शादी के बाद से उस पर बुरी नीयत रखता था। मौका देख उसको गलत इरादे से छूने की कोशिश करता लेकिन लोकलाज के चलते उसने किसी को नहीं बताया। जेठ उसके पति की गैरमौजूदगी में अजमेर फ्लैट पर आता और पुत्री के स्कूल व कोचिंग जाने पर उसके साथ जबरदस्ती करता था।
कई बार उसकी मर्जी के बिना देहशोषण किया। आरोपी किसी को बताने पर उसकी नाबालिग पुत्री की इज्जत खराब करने की धमकी देता था। जेठ, देवर व उसका पुत्र जब भी मौका मिलता तो फ्लैट पर आते और उसके साथ गलत कृत्य करते। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर सामूहिक दुष्कर्म, धमकाने, नाबालिग के सामने अश्लीलता व पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ नॉर्थ रूद्र प्रकाश शर्मा प्रकरण में अनुसंधान कर रहे हैं।
भतीजी के साथ भी अश्लीलता
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसकी नाबालिग पुत्री पर भी खराब नीयत रखता था। आरोपी उसके साथ भी अश्लीलता करता था। गत 8 मार्च को सुबह वह बेटी को छोड़कर लौटी तो उसका जेठ आ गया। आरोपी ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया और उसके धमकी दी कि शोर मचाया तो वह उसकी बेटी के साथ भी ऐसा ही करेगा।
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसने जब पति को जेठ की हरकत की सूचना दी तो वह दूसरे दिन घर आए। दोनों को उसके पीहर ले गए। उसने पिता व भाई को घटना बताई तो उन्होंने जेठ और अन्य रिश्तेदारों को बुलाया। ससुराल पक्ष व आरोपी जेठ ने अपनी गलती स्वीकार ली।
दो-तीन दिन बाद जेठ की पुत्री के ससुर, देवर समेत कुछ लोग आए। उन्होंने खाली स्टाम्प खरीदवाने के बाद पति से कहा कि उसकी पत्नी और पुत्री का आचरण सही नहीं है। पीड़िता का आरोप है कि उसके जेठ व अन्य रिश्तेदारों के पास उसके खाली स्टाम्प पेपर है। जिसका आरोपी दुरूपयोग कर सकते हैं।