होटल की कुंडली. . . पंजीकृत स्वामी- गुरुनानक कॉलोनी सुखाड़िया नगर निवासी ईश्वर तिलोकानीपुत्र राधेश्याम तिलोकानीलीज धारक – अजय नगर निवासी राजेन्द्र कुमार होटल मैनेजर- रामगंज, पत्थरवाली गली निवासी श्रीकान्त शर्माभवन संख्या- एम.बी./822
आवासीय प्रयोजनार्थ एक मंजिल स्वीकृति नारायणदास के नाम से- 9 अक्टूबर 2017नारायणदास ने पत्नी चंन्द्रा पेशवानी को 27 मार्च 2019 को उपहार में दी चंद्रा पेशवानी ने 23 अगस्त 2022 को ईश्वर तिलोकानी को बेच दी।एक मंजिल की जगह पांच मंजिल निर्माण
मौके पर जी- 1 की बजाय जी- 5 का निर्माण व व्यावसायिक गतिविधि का संचालन स्वीकृत मानचित्र के विपरीत।ध्वस्त कराने का दिया था शपथ पत्र नक्शा स्वीकृत करवाते समय प्रार्थी ईश्वर तिलोकानी ने 50 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर भवन को ध्वस्त करवा मानचित्र अनुसार निर्माण करने की बात कही थी।
. . .तो टल जाता हादसा होटल को अग्निशमन यंत्र लगाने के लिए नोटिस जारी किए गए लेकिन फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र वर्तमान में जारी नहीं। इसी प्रकार भवन उपनियमों की भी अनदेखी पाई गई। फायर एक्सटिंग्विशर लगे थे लेकिन उन्हें उपयोग में नहीं लिया गया। अन्यथा शुरुआत में ही आग पर काबू पाया जा सकता था। हादसे के समय 10 कमरों में लोग ठहरे थे। विद्युत सप्लाई बंद होने से लिफ्ट भी अटक गई।