Massive Fire Breaks Out In Ajmer Factory: पालरा स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार देर रात पेपर – गत्ता फैक्टरी में आग लग गई। पेपर रोल सहित फैक्टरी में रखे उपकरण, फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। मौके पर रखे नीले रंग के तेल के ड्रमों को क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया अन्यथा आग और विकराल रूप ले लेती।
जानकारी के अनुसार अग्रोदिया प्रोड्क्टस प्राइवेट लिमिटेड में देर रात अज्ञात कारणों से आग लगी। आग के कारण यहां रखे सैंकड़ों पेपर रोल आग की चपेट में आ गए। 15 दमकल ने मिलकर 6 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।
हवा के कारण और भड़की आग
आसपास लोगों ने भी टैंकरों से अपने स्तर पर पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। क्षेत्र में हवा तेज चलने से जले हुए कागज उड़ कर दूर तक जा रहे थे। ऐसे में आसपास की केमिकल की फैक्ट्री आदि में भी आग लगने की आशंका बढ़ गई। क्षेत्र में केमिकल सहित अन्य कई फैक्ट्री व बॉयलर हैं।
गत वर्ष 12 अप्रेल को विमला मार्केट में भी एक होजरी के शोरूम में आग लगी थी। जिसे दो दिन बाद बुझाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक श्रमिक परिवार अंदर रहता था लेकिन वह समय रहते बाहर आ गया। खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलने पर दक्षिण वृत्त अधिकारी ओमप्रकाश, आदर्श नगर एसएचओ छोटे मीणा, दरगाह एसएचओ दिनेश जीवनानी मय बल मौके पर पहुंचे।
विद्युत आपूर्ति बंद होने से परेशानी
क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद होने से आसपास के लोग अपने ट्रैक्टर में पानी नहीं ला पा रहे थे। इस कारण दमकल आने का इंतजार करना पड़ गया।
Hindi News / Ajmer / अजमेर की फैक्ट्री में धधकी भयंकर आग, क्रेन की मदद से निकाले तेल से भरे नीले ड्रम, 6 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद 15 दमकलों ने पाया काबू