scriptकैदी ने पुलिसकर्मी से पूछा- कहीं लगी तो नहीं आपके? मूसलाधार बारिश से कैदी वार्ड की छत का प्लास्टर गिरा | plaster of ceiling of prisoner ward fell in ajmer due to heavy rain | Patrika News
अजमेर

कैदी ने पुलिसकर्मी से पूछा- कहीं लगी तो नहीं आपके? मूसलाधार बारिश से कैदी वार्ड की छत का प्लास्टर गिरा

अजमेर में मूसलाधार बारिश के बाद जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कैदी वार्ड में अचानक प्लास्टर गिरने से सुरक्षा के लिहाज से बैठे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।

अजमेरJul 04, 2025 / 10:29 am

Lokendra Sainger

ajmer news

Photo- Patrika Network

Ajmer News: एक दिन पूर्व अजमेर में मूसलाधार बारिश के बाद गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कैदी वार्ड में अचानक प्लास्टर गिरने से सुरक्षा के लिहाज से बैठे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। प्लास्टर गिरने एवं पुलिसकर्मी की आवाज सुन अंदर उपचाररत कैदी जाली लगे गेट पर आ गया और पूछा… कहीं लगी तो नहीं आपके? पुलिसकर्मी का जवाब सुन उसने भी राहत की सांस ली।
हुआ यों कि जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के पुराने भवन परिसर में प्रथम तल पर बने कैदी वार्ड के कक्ष में दोपहर में अचानक छत का प्लास्टर गिर गया। मलबा, कंकरीट के गिरने की आवाज से वार्ड में भर्ती कैदी भी चौंक गया। अंदर पार्टिशियन के तौर पर लगे जाली के गेट पर आकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से कुशलक्षेम पूछी।
पुलिसकर्मी ने बताया कि गनीमत रही कि प्लास्टर उसके पैरों के पास गिरा, वरना मुश्किल हो जाती। बाद में पुलिसकर्मी बतियाते नजर आए कि छत के प्लास्टर का और हिस्सा भी गिर सकता है। इससे कैदी भी घबराया नजर आया। एक वायरल वीडियो में कैदी पुलिसकर्मी की कुशलक्षेम पूछता साफ नजर आ रहा है।
बता दें कि अजमेर में मानसून का असर देखने को मिल रहा है। झमाझम बारिश से शहर में कई जगह नुकसान हुआ। टोडरमल मार्ग पर एसबीआई की दीवार गिरने से एक लोग की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। इसी तरह रोडवेज बस स्टैंड पर शेड का हिस्सा, वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हुजरे की छत, सुभाष उद्यान के पास होटल की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से जहां कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं राहगीर जमा हो गया।
वहीं, सुभाष उद्यान के निकट होटल मेरवाड़ा एस्टेट की दीवार का बड़ा हिस्सा बारिश में भरभराकर गिर गया। हादसे में एक राहगीर जमी हो गया, जबकि एक सरकारी वाहन और सवारी टेंपो क्षतिग्रस्त हो गए। घायल युवक को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। नगर निगम के दल ने सड़क पर गिरे मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया। पहाड़ी पर बने होटल का रास्ता बाधित हो गया।

Hindi News / Ajmer / कैदी ने पुलिसकर्मी से पूछा- कहीं लगी तो नहीं आपके? मूसलाधार बारिश से कैदी वार्ड की छत का प्लास्टर गिरा

ट्रेंडिंग वीडियो