scriptअजमेर स्टेशन पर बढ़ा ट्रेनाें का दबाव, उपनगरीय स्टेशनों से चलने लगी गाड़ियां | railway station news | Patrika News
अजमेर

अजमेर स्टेशन पर बढ़ा ट्रेनाें का दबाव, उपनगरीय स्टेशनों से चलने लगी गाड़ियां

स्टेशन पर बढते दबाव के चलते अब बड़े शहरों की तर्ज पर यहां आउटर पर ट्रेनों को कई बार रोकना पड़ता है। रेल प्रशासन ने उपनगरीय स्टेशनों से कुछ प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है-

अजमेरMar 29, 2025 / 02:02 pm

Dilip

railway station news

railway station news

अजमेर. स्टेशन पर बढते दबाव के चलते अब बड़े शहरों की तर्ज पर यहां आउटर पर ट्रेनों को कई बार रोकना पड़ता है। रेल प्रशासन ने उपनगरीय स्टेशनों से कुछ प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है यहां तक की शताब्दी एक्सप्रेस को भी दौराई से संचालित किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में मदार व दौराई स्टेशन तथा आदर्श नगर स्टेशन उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित किए जा सकते हैं। जिससे कि अजमेर स्टेशन पर गाडि़यों का दबाव कम किया जा सके।
अजमेर स्टेशन से रवाना होने वाली प्रमुख ट्रेनें

 जियारत एक्सप्रेस – राजेन्द्र नगर पटना साप्ताहिक

– आगरा फोर्ट – प्रतिदिन-

वंदेभारत -चंडीगढ़ सप्ताह में पांच दिन

– मैसूर एक्सप्रेस – द्वि साप्ताहिक- गंगापुर -डीएमयू स्पेशल – छह दिन
– उदयपुर जंक्शन – प्रतिदिन-

अर्नाकुलम मरु सागर एक्सप्रेस

– साप्ताहिक- सियालदहा – प्रतिदिन- जम्मूतवी एक्सप्रेस – प्रतिदिन

– आगरा इंटरसिटी – प्रतिदिन

-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस- प्रतिदिन

– गरीबरथ चंडीगढ़ द्वि साप्ताहिक
-मारवाड़ जंक्शन पैसेंजर- प्रतिदिन

-दादर एक्सप्रेस – त्रिसाप्ताहिक

– भागलपुर – साप्ताहिक

– पुष्कर पैंसेंजर – सप्ताह में चार दिन

– अमृतसर – द्विसाप्ताहिक

-बांद्रा टर्मिनस -त्रिसाप्ताहिक

– सतरागांछी – साप्ताहिक
– बंगलुरू गरीब नवाज एक्सप्रेस – साप्ताहिक

– किशनगंज गरीब नवाजह एक्सप्रेस – त्रिसाप्ताहिक

– अमृतसर एक्सप्रेस – द्विसाप्ताहिक

-दुर्ग एक्सप्रेस साप्ताहिक

– पुरी – द्विसाप्ताहिक

—————————————-

दौराई स्टेशन सेनई दिल्ली शताब्दी – प्रतिदिन
——————————–

मदार स्टेशन से

मदार – कोलकाता – साप्ताहिक

—————————————————-

ब्रॉडगेज से जुड़ने के बाद आया बदलाव

पिछले करीब 25 सालों में यहां अभूतपूर्व बदलाव आया। शताब्दी एक्सप्रेस की शुरूआत अजमेर से पहली बार ब्रॉडगेज ट्रेक पर 1995-96 में हुई। तब से यहां ट्रेनों की संख्या में निरंतर इजाफा होता गया। पिछले 10 वर्षों में अब अजमेर से देश के हर बोने के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध है। प्रतिदिन अप डाउन में 100 से अधिक ट्रेनें संचालित होती हैं।
कभी थी गिनी चुनी ट्रेनअजमेर स्टेशन में सालों पहले तक तीन या चार प्रमुख गाडियों का संचालन हुआ करता था। उस समय ट्रेनाें को नंबर के नाम से ज्यादा पहचाना जाता था। 1 अप मेल, थ्रीअप, टू डाउन , फॉर डाउन अजमेर दिल्ली अहमदाबाद मार्ग पर, आगरा फोर्ट, खंडवा एक्सप्रेस, रात्रि में चेतक व काचीगुड़ा हैदराबाद के लिए गिनी चुनी गाडि़यों का संचालन होता था। तब यहां प्लेटफार्म भी तीन हुआ करते थे। इसके अलावा ब्यावर, नसीराबाद के शटल चलते थे जो अब बंद हो गए हैं । अब देश के हर स्टेेशन तक सीधी ट्रेन उपलब्ध है। यहां 25 से अधिक स्टेशनों के लिए गाडि़यां चलतीं हैं तथा इतनी ही गुजरती हैं। इनके पेयरिंग यानि अपडाउन अनुसार करीब 100 से अधिक गाडि़यों का मूवमेंट अजमेर स्टेशन से होता है।

Hindi News / Ajmer / अजमेर स्टेशन पर बढ़ा ट्रेनाें का दबाव, उपनगरीय स्टेशनों से चलने लगी गाड़ियां

ट्रेंडिंग वीडियो