scriptराजस्थान में छठी से 12वीं कक्षा तक का बदलेगा सिलेबस, जानें कब आएगा नया? | Rajasthan 6th to 12th Class Syllabus will Change but Know When Work be Completed | Patrika News
अजमेर

राजस्थान में छठी से 12वीं कक्षा तक का बदलेगा सिलेबस, जानें कब आएगा नया?

Rajasthan News : राजस्थान में छठी से 12वीं कक्षा तक 20 प्रतिशत तक सिलेबस में बदलाव की रफ्तार धीमी है। जानें कब आएगा नया?

अजमेरApr 27, 2025 / 02:24 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan 6th to 12th Class Syllabus will Change but Know When Work be Completed
Rajasthan News : राजस्थान में छठी से बारहवीं कक्षा तक 20 प्रतिशत तक सिलेबस में बदलाव की रफ्तार धीमी है। नए सत्र में संशोधित सिलेबस के अनुरूप पढ़ाई और किताबें मुश्किल हैं, हालांकि कमेटी अपने स्तर पर कामकाज पूरा करने को लेकर प्रयासरत है।

सरकार ने राज्य स्तरीय पाठ्यक्रम समिति की गठित

छठी से बारहवीं तक 20 प्रतिशत तक सिलेबस में बदलाव को लेकर सरकार ने राज्य स्तरीय पाठ्यक्रम समिति गठित की है। इसके अध्यक्ष वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी हैं। इसमें शिक्षा विभाग समेत अन्य महकमों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

सिलेबस में जोड़ने हैं नए बिंदू

छठी से बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में 15 से 20 प्रतिशत तक नए बिंदू जोड़े जाने हैं। समयानुकूल विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, आईटी, उद्यमिता समेत अन्य पढ़ाया जाएगा। हालांकि एनसीईआरटी की पुस्तकों में भी अच्छी सामग्री है। केवल इसमें कुछ नवाचार किए जाने हैं। प्रो. सोडाणी ने बताया कि कमेटी पुस्तक लेखन के लिए 100 लेखकों की सूची बना चुकी है।
यह भी पढ़ें

Good News : राजस्थान में आइआइटी की तर्ज पर होंगे अब RIT, इनमें ये 4 इंजीनियरिंग कॉलेज हुए शामिल

विद्यार्थियों तक पहुंचना मुश्किल

पाठ्यक्रम में लोक कल्याण, संस्कृति, डिजिटल, साइबर, कप्यूटर ज्ञान समेत अन्य बिंदू शामिल किए जाने हैं। चयनित लेखकों को एसआईआरटी उदयपुर बुलाकर पुस्तकें तैयार कराई जानी हैं, हालांकि यह काम धीमा चल रहा है। जुलाई तक नए पाठ्यक्रम की किताबें प्रिंट होकर विद्यार्थियों तक पहुंचनी मुश्किल हैं।
यह भी पढ़ें

रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई, बदले रूट से चलेगी भुज-बरेली ट्रेन

पहली से पांचवीं का कोर्स

योजना अनुसार पहली से पांचवीं कक्षा तक पाठ्यक्रम में शत-प्रतिशत बदलाव किया जा सकता है। इसको लेकर भी कामकाज जारी है। छठी से बारहवीं कक्षा तक के 20 प्रतिशत सिलेबस में नवीन टॉपिक जोड़े जाने हैं, ताकि विद्यार्थी समयानुकूल नवाचार से रूबरू हो सकें।

फैक्ट फाइल

1- 1 करोड़ 96 लाख विद्यार्थी पंजीकत।
2- 99.94 लाख विद्यार्थी सरकारी स्कूल में।
3- 90 लाख विद्यार्थी निजी स्कूल में।
4- 20 लाख विद्यार्थी माशिबो में पंजीकृत।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से चौंकाने वाली खबर, एक साल में 16 बाघ-बाघिन लापता

Hindi News / Ajmer / राजस्थान में छठी से 12वीं कक्षा तक का बदलेगा सिलेबस, जानें कब आएगा नया?

ट्रेंडिंग वीडियो