उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में सरकार ने सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर विज्ञान विषय का संचालन शुरू करने की घोषणा की थी। इसी की अनुपालना में शिक्षा विभाग के शासन सचिव के अनुपालना में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने जिले के सभी शहरी व ग्रामीण ब्लॉक में 72 विद्यालयों में कम्प्यूटर विज्ञान विषय का संचालन ऐच्छिक विषय के रूप में शुरू करने के आदेश जारी किए हैं।
अनुदेशकों के पद भी स्वीकृत किए
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा जारी किए आदेशों के तहत प्रदेश के सभी जिलों में कुल 591 विद्यालयों में कम्प्यूटर विज्ञान विषय ऐच्छिक रूप में संचालन शुरू करने के साथ ही बच्चों को कम्प्यूटर विज्ञान की शिक्षा देने के लिए इन विद्यालयों में कम्प्यूटर अनुदेशकों के नवीन पद सृजित किए जाने की भी स्वीकृति जारी की गई।
इन विद्यालयों में शुरू होगा संचालन
मौजमाबाद ब्लॉक में पीएम श्री राउमावि, बोराज महात्मा गांधी राउमावि सावरदा व बिचून दूदू ब्लॉक में महात्मा गांधी साखून फागी ब्लॉक राउमावि नीमेंडा व चौरू सांभरलेक ब्लॉक महात्मा गांधी विद्यालय नरैना झोटवाड़ा ब्लॉक में राउमावि कालवाड़ किशनगढ़ रेनवाल ब्लॉक श्री हंसराज राउमावि बधाल माधोराजपुरा ब्लॉक में पीएम श्री राउमावि रेनवाल मांजी सांगानेर ब्लॉक राउमावि वाटिका, मुहाना, गोनेर, श्रीराम की नांगल व बगरू
जोबनेर ब्लॉक में राउमावि भैंसावा व महात्मा गांधी, आसलपुर