Ajmer News : राजस्थान में भाजपा सरकार नगर निकायों व पंचायतों के पुनर्गठन व पुनर्सीमांकन का काम कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि इस प्रक्रिया में भजनलाल सरकार की मनमानी नहीं होने दी जाएगी। कांग्रेस सरकार के निकायों के पुनर्गठन-सीमांकन प्रक्रिया का विरोध करेगी। इसको लेकर कांग्रेस ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और जिला प्रभारी चेतन डूडी क निर्देश पर शहर कांग्रेस ने 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
इस कमेटी में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन कमेटी के अध्यक्ष होंगे। इसमें अजमेर उत्तर कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता,दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी द्रौपदी कोली,पूर्व महापौर कमल बाकोलिया,प्रताप यादव,अमोलक सिंह छाबड़ा,अंकुर त्यागी, विपिन बैसिल, नरेश सत्यावना,मुजफ्फर भारती, गजेंद्र सिंह रलावता,वैभव जैन को शामिल किया गया है।
प्रक्रिया पर कमेटी की रहेगी नजर
कमेटी अध्यक्ष जैन ने बताया कि सरकार वार्डों का पुनर्सीमांकन और पुनर्गठन कर रही है। इसकी प्रक्रिया पर कमेटी नजर रखेगी। सभी ब्लॉक, मंडल,अग्रिम संगठनों विभागों के अध्यक्षों, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता को वार्डों में सक्रिय रहेंगे।। गड़बड़ी होने पर प्रतिदिन शहर कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11 से 2 बजे तक अपनी आपत्ति कमेटी को दे सकेंगे।