scriptLSG vs PBKS Innings Highlights: पूरन ने 44 और बदोनी ने बनाए 41 रन, लखनऊ ने पंजाब को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य | LSG vs PBKS Highlights IPL 2025 Lucknow Super Giants set a target of 172 runs for Punjab Kings to win | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs PBKS Innings Highlights: पूरन ने 44 और बदोनी ने बनाए 41 रन, लखनऊ ने पंजाब को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

LSG vs PBKS, IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स ( PBKS) के बीच खेला जा रहा है।

भारतApr 01, 2025 / 09:34 pm

satyabrat tripathi

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स ( PBKS) के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए और पंजाब किंग्स को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया।

संबंधित खबरें

कप्तान ऋषभ पंत ने किया निराश

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर मिचेल मार्श पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऐडन मार्करम ने निकोलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 19 गेंद में 31 रन की पार्टनरशिप की। ऐडन मार्करम 18 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं 4.5वें ओवर में ऋषभ पंत 2 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 40 गेंद में 54 रन की साझेदारी की। दोनों के बीच यह साझेदारी 11.3वें ओवर में 89 रन के टीम स्कोर पर टूटी। निकोलस पूरन 30 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के संग शानदार 44 रन बनाए।
यह भी पढ़ें

Rishabh Pant को 27 करोड़ में न खरीदकर, LSG बल्लेबाजों की फौज खड़ा कर देती, जो पलक झकते ही कर सकते हैं खेल खत्म

इसके बाद आयुष बदोनी ने 5वें विकेट के लिए डेविड मिलर (19 रन) के साथ 26 गेंद में 30 रन, छठे विकेट के लिए अब्दुल समद (27 रन, 12 गेंद) के साथ 21 गेंद में 47 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से उबारा। आयुष बदोनी 33 गेंद में 1 चौके और 3 छक्के संग 41 रन बनाकर आउट हुए।
उनके आउट होने के बाद अब्दुल समद भी 12 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर (3 रन) और आवेश खान ने नाबाद रहते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन तक पहुंचाया।

अर्शदीप ने झटके 3 विकेट

पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे गेंदबाज के तौर पर उभरे। उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन, मैक्सवेल, मार्को जानसेन और युजवेंद्र चहल ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs PBKS Innings Highlights: पूरन ने 44 और बदोनी ने बनाए 41 रन, लखनऊ ने पंजाब को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो