दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
वहीं आंसर-की जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान उम्मीदवारों को चुनौती देने की अनुमति देगा। यदि उन्हें कोई प्रश्न/उत्तर गलत या अप्रासंगिक लगता है। उम्मीदवारों को सही आंसर के प्रमाण के साथ प्रत्येक आपत्ति के लिए 300 रुपए का भुगतान करना होगा। साथ ही यदि दर्ज की गई आपत्ति सही पाई जाती है तो आपत्ति दर्ज करने की फीस वापस कर दी जाएगी। यहां देखें आंसर की
अलग-अलग वर्गों की बात करें तो सामान्य और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह नंबर 60 प्रतिशत तय किया गया है। वहीं SC/ST के लिए यह पासिंग नंबर 36 प्रतिशत तय किया गया है। आपको बता दें कि 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में हुए एग्जाम में कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन किए थे।