2168 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 972 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल 20 और 21 जुलाई को आरएएस मेंस परीक्षा कराई थी। इनमें राज्य सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवाओं के 481 पद शामिल हैं। आयोग ने 2 जनवरी को घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम में कुल पदों की एवज में 2168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण किया है। इनके अलावा राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा के विभागीय वर्ग के लिए 19 अभ्यर्थियों को भी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है।रहेगा कड़ा मुकाबला
972 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। एक पद पर करीब तीन अभ्यर्थियों के बीच टक्कर होगी। विशेष तौर पर सामान्य, ईडब्ल्यूएस जनरल, ओबीसी जनरल वर्ग की कट ऑफ बराबर यानी 262 (2021 में 300) रही है। इसी तरह सामान्य महिला वर्ग और ईडब्ल्यूएस में जनरल महिला और ओबीसी में महिला वर्ग की कट ऑफ 261 रही है।राजस्थान में पुराने ढर्रे पर आई नई आबकारी नीति, अब शराब ठेकेदारों की फिर बढ़ेगी मोनोपॉली
कब-कब कितने अभ्यर्थी पास
RAS 2012 : 1106 पदों की एवज में 3165 अभ्यर्थी हुए थे पास : एक पद पर ढाई गुना अभ्यर्थी।RAS 2013 : 990 पदों की एवज में 6629 अभ्यर्थी हुए थे पास। एक पद पर साढ़े छह गुना अभ्यर्थी। 2014 में निरस्त करने के बाद दोबारा कराई गई थी परीक्षा।
RAS 2016 : 725 पदों की एवज में 1792 अभ्यर्थी हुए थे पास। एक पद पर ढाई गुना अभ्यर्थी।
RAS 2018 : 1051 पदों की एवज में 2010 अभ्यर्थी हुए थे पास। एक पद पर दो अभ्यर्थी।
RAS 2021 : 988 पदों की एवज में 2174 अभ्यर्थी हुए थे पास। एक पद पर दो अभ्यर्थी।