scriptRBSE 12th Result: चाय वाले के बेटे ने किया कमाल, सफलता की खबर सुनते ही पिता के छलके आंसू | RBSE 12th Result ajmer Tea seller son did wonders tears flowed on hearing news of success Anupriya scored 99.60% marks in Arts | Patrika News
अजमेर

RBSE 12th Result: चाय वाले के बेटे ने किया कमाल, सफलता की खबर सुनते ही पिता के छलके आंसू

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में विज्ञान वर्ग का परिणाम 98.43 प्रतिशत रहा है।

अजमेरMay 23, 2025 / 08:59 am

Lokendra Sainger

RBSE 12th Result

RBSE 12th Result

12th RBSE Result: उत्तर भारत में शिक्षा का प्रमुख केन्द्र व राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का मुख्यालय होने के कारण अजमेर जिले से बेहतर परिणाम की उम्मीद रहती है। यहां दूसरे शहरों से बच्चे पढ़ने आया करते थे लेकिन आज यहां से बच्चों को बाहर पढ़ने के लिए भेजा जाता है। तुलनात्मक रूप से अजमेर श्रेष्ठ पांच जिलों में तो नहीं दिखा लेकिन इसके बावजूद गत परिणाम के प्रतिशत से आंकड़े बेहतर हुए।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में विज्ञान वर्ग का परिणाम 98.43 प्रतिशत (पिछले साल 97.73) प्रतिशत रहा। पिछले साल के मुकाबले इस बार परिणाम महज 0.70 प्रतिशत ज्यादा रहा है। वाणिज्य वर्ग का परिणाम 99.07 प्रतिशत (पिछले साल 98.95) रहा है। पिछले साल के मुकाबले वाणिज्य का परिणाम 0.12 प्रतिशत ही ज्यादा रहा है। इसी तरह कला वर्ग का परिणाम 97.78 प्रतिशत (पिछले साल 96.88 प्रतिशत) रहा है। कला वर्ग के परिणाम में भी पिछले साल के मुकाबले 0.90 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।
अजमेर की बेटी अनुप्रिया राठौड़ (फोटो- पत्रिका)

अनुप्रिया ने किया कमाल

अजमेर की बेटी अनुप्रिया राठौड़ ने 12वीं कला वर्ग में 99.60 फीसदी अंक प्राप्त किए है। उन्होंने पत्रिका से बातचीत में कहा कि लक्ष्य आइएएस बनना है, पिता बृजराज सिंह शिक्षा विभाग में कार्यरत, मां गुड्डी देवी गृहिणी हैं। वहीं, 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में इस वर्ष रूपनगढ कस्बे की फलक पुत्री अब्दुल मन्नान व फरीदा परवीन ने 97.60% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

बेटे की सफलता पर छलके आंसू

उधर, अजमेर में पुष्कर के ब्रह्म चौक के पास चाय की दुकान लगाने वाले श्रवण कुमावत के बेटे दीपक कुमावत ने विज्ञान संकाय में पढ़ाई करते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95.80% अंक हासिल किए हैं। बेटे की सफलता की खबर मिलते ही उनकी आंखें नम हो गईं और उन्होंने बधाई देने आए लोगों को चाय पिलाकर खुशी जाहिर की।

साख बचाने में कामयाब रहा अजमेर

अजमेर जिला अपनी साख बचाने में कामयाब रहा। गत वर्ष के मुकाबले उत्तीर्ण प्रतिशत में 1 से 3 प्रतिशत तक की बढोत्तरी हुई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से गुरुवार को घोषित परिणाम में अजमेर जिले का परिणाम तीनों संकाय में बेहतरीन रहा। गत वर्ष के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन नजर आया। विज्ञान संकाय में जहां उत्तीर्ण प्रतिशत 98.35 रहा। वहीं, वाणिज्य में 99.65 तथा कला में 98.68 उत्तीर्ण प्रतिशत रहा जबकि वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 97. 71 रहा।

Hindi News / Ajmer / RBSE 12th Result: चाय वाले के बेटे ने किया कमाल, सफलता की खबर सुनते ही पिता के छलके आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो