scriptModel Answer Key: आरपीएससी ने जारी की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की 8 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी | RPSC released the model answer key of Assistant Professor exam | Patrika News
अजमेर

Model Answer Key: आरपीएससी ने जारी की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की 8 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी

Answer Key Release: इन विषयों की परीक्षा 12 से 15 मई 2024 के बीच आयोजित की गई थी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी 24 मई से 26 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

अजमेरMay 23, 2025 / 10:01 am

rajesh dixit

RPSC RAS Answer Key
Assistant Professor Exam: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत 8 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है, वे निर्धारित प्रक्रिया के तहत इन उत्तर कुंजियों पर अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे।
मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इन विषयों की परीक्षा 12 से 15 मई 2024 के बीच आयोजित की गई थी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी 24 मई से 26 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
आपत्तियां केवल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम अनुसार ही दर्ज करनी होंगी। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 100 शुल्क रुपए निर्धारित किया गया है, जो ई-मित्र कियोस्क या ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

RPSC ने जारी की साक्षात्कार की तारीखें, इन पदों के इंटरव्यू 2 जून से शुरू

आपत्तियों से पहले जान लें ये नियम

1-आपत्तियां केवल परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों से ही स्वीकार की जाएंगी।

2-प्रत्येक आपत्ति के साथ मान्य और प्रमाणिक स्रोत से प्रमाण अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।
3-बिना प्रमाण के या अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां अमान्य मानी जाएंगी।

4-आपत्तियां केवल एक बार ली जाएंगी और शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

RPSC: आयोग की भर्ती प्रक्रिया में तेजी, नई नियुक्तियां, संशोधन का अवसर और पदों में बढ़ोतरी

Hindi News / Ajmer / Model Answer Key: आरपीएससी ने जारी की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की 8 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी

ट्रेंडिंग वीडियो