script सैकड़ों अभ्यर्थियों के डाउनलोड नहीं हो रहे प्रवेश-पत्र, अफसरों का जिम्मेदारी से इनकार | reet news | Patrika News
अजमेर

 सैकड़ों अभ्यर्थियों के डाउनलोड नहीं हो रहे प्रवेश-पत्र, अफसरों का जिम्मेदारी से इनकार

– ‘रीट’ कार्यालय पहुंच कर जताया आक्रोश, बोर्ड सचिव को सौंपा ज्ञापन अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 व 28 फरवरी को ली जाने वाली ‘रीट’-2024 में तकनीकी त्रुटि के चलते सैकड़ों आवेदक परीक्षा से वंचित रह सकते हैं। ऐसे आवेदकों ने उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति देने के लिए बोर्ड प्रशासन से गुहार […]

अजमेरFeb 24, 2025 / 11:22 pm

Dilip

reet news

reet news

– ‘रीट’ कार्यालय पहुंच कर जताया आक्रोश, बोर्ड सचिव को सौंपा ज्ञापन

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 व 28 फरवरी को ली जाने वाली ‘रीट’-2024 में तकनीकी त्रुटि के चलते सैकड़ों आवेदक परीक्षा से वंचित रह सकते हैं। ऐसे आवेदकों ने उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति देने के लिए बोर्ड प्रशासन से गुहार लगाई है। हालांकि बोर्ड प्रशासन ने आवेदन भरते समय अधूरे इंद्राज या तकनीकी त्रुटि के लिए बोर्ड की जिम्मेदारी से इनकार किया है।

संबंधित खबरें

कई जिलों से पहुंचे अभ्यर्थी

जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, नागौर, भरतपुर, उदयपुर, टोंक, जोधपुर, बूंदी, ब्यावर व प्रतापगढ़ आदि से करीब 50 से अधिक अभ्यर्थी रीट कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कर प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने की जानकारी दी। जिस पर बोर्ड अधिकारियों ने इस मामले में हाथ खड़े कर दिए। अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा को अपनी समस्या बताई।
डाउनलोड नहीं हो रहा प्रवेश पत्र

अभ्यर्थी जितेेन्द्र कुमार (ब्यावर), राजकुमार (प्रतापगढ़), काजल, चंद्रप्रकाश मीणा (भरतपुर) आदि ने बताया कि ई-मित्र के जरिए राशि जमा करा चालान व आवेदन की प्रति प्राप्त करने के बावजूद उनका प्रवेश पत्र नहीं निकल पा रहा। उनका कहना था कि डुप्लीकेट प्रवेश पत्र दिलवाया जाए।
परीक्षा से पहले आवेदन करना होगा

बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि आवेदन करते समय ई मित्र के जरिए एंट्री करवाने की ऐसी कई समस्याएं आई हैं। अभ्यर्थी ई मित्र से आवेदन भरवाते हैं। कई बार मूल दस्तावेजों से उनकी शिक्षा, नाम, आयु, जन्मतिथि, पुुरुष-महिला के इन्द्राज की त्रुटि को सुधारा जा सकता है। इसके लिए ‘रीट’ की आधिकारिक साइट पर परीक्षा से पहले मय दस्तावेज आवेदन करना होगा। ताकि परीक्षा के दिन पुष्टि कर परीक्षा देेने की अनुमति दी जा सके। त्रुटि संशोधन परीक्षा बाद होगा।
त्रुटिपूर्ण आवेदन का बोर्ड नहीं जिम्मेेदार

बोर्ड सचिव शर्मा ने कहा कि आवेदन भरने के दौरान दस्तावेजों से एंट्री मिस मैच होने पर प्रवेश पत्र जारी नहीं होगा। फीस लौटाने का प्रावधान भी नहीं है। 16 जनवरी तक आवेदन प्रक्रिया थी। 19 जनवरी तक त्रुटि संशोधन का समय दिया गया था। अब कुछ संभव नहीं है।

Hindi News / Ajmer /  सैकड़ों अभ्यर्थियों के डाउनलोड नहीं हो रहे प्रवेश-पत्र, अफसरों का जिम्मेदारी से इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो