scriptRajasthan Teacher Transfer: राजस्थान विधानसभा में उठा थर्ड ग्रेड टीचरों के ट्रांसफर का मुद्दा, मंत्री मदन दिलावर ने दिया ये जवाब | third grade teachers transfer issue raised in Rajasthan assembly | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Teacher Transfer: राजस्थान विधानसभा में उठा थर्ड ग्रेड टीचरों के ट्रांसफर का मुद्दा, मंत्री मदन दिलावर ने दिया ये जवाब

Rajasthan Teacher Transfer: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही के दौरान थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर का मुद्दा उठा।

जयपुरFeb 21, 2025 / 12:32 pm

Anil Prajapat

madan-dilawar
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही के दौरान थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक कैलाश वर्मा ने सरकार से पूछा कि राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले कब होंगे? जिस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कैबिनेट में फैसला होगा। यानी अभी थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे।
राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने पूछा कि पिछले 6 साल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं होने से हजारों शिक्षक गृह जिले से बाहर काम कर रहे हैं। विधायक ने पूछा ग्रीष्मकालीन में क्या सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर का विचार रखती है?

शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस पर मंत्रिमंडल में विचार होना प्रस्तावित है। निर्णय होगा, वो ही करेंगे। मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि डार्क जोन में लंबे समय से काबिज थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले पर भी विचार होना शेष है। प्रशासनिक विभाग में स्थानांतरण पर रोक लगी है। शैक्षिक संगठनों से विचार सुझाव आमंत्रित कर ट्रांसफर की नीति बनाई जा रही है। तभी टीकाराम जूली ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र में ट्रांसफर नीति के लिए कहा था, लेकिन इनके पास कोई जवाब नहीं है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पर्यटन को लगेंगे पंख, इन 29 हवाई पट्टियों पर उतर सकेंगे बड़े विमान

कब हुए थे थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले?

राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद करीब साढ़े तीन लाख तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादले की उम्मीद बंधी थी। लेकिन, एक साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादले पर रोक लगी हुई है। बता दें कि कांग्रेस राज में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं हुए थे। अंतिम बार 2018 में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही तबादले खोले गए थे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Teacher Transfer: राजस्थान विधानसभा में उठा थर्ड ग्रेड टीचरों के ट्रांसफर का मुद्दा, मंत्री मदन दिलावर ने दिया ये जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो