scriptAMU में ‘बीफ बिरयानी’ का न्योता! भड़के छात्र, जानें VC ने क्या कहा | Aligarh Muslim University Beef Biryani Notice know real matter | Patrika News
अलीगढ़

AMU में ‘बीफ बिरयानी’ का न्योता! भड़के छात्र, जानें VC ने क्या कहा

Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक नोटिस देख विश्वविद्यालय के छात्र भड़क गए। इस पर VC ने बताया कि पूरा माजरा क्या है।

अलीगढ़Feb 09, 2025 / 01:07 pm

Sanjana Singh

AMU में ‘बीफ बिरयानी’ का न्योता! भड़के छात्र

AMU में ‘बीफ बिरयानी’ का न्योता! भड़के छात्र

Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के डाइनिंग हॉल का एक नोटिस शनिवार को तेजी से वायरल हो गया, जिसमें बीफ बिरयानी परोसे जाने की सूचना दी गई थी। नोटिस के वायरल होते ही प्रॉक्टोरियल टीम सक्रिय हो गई। जांच में पता चला कि कुछ छात्रों की अपील पर बड़े की बिरयानी बनाई जानी थी, लेकिन नोटिस में गलती से बड़े की बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी लिख दिया गया। अधिकारियों ने तत्काल इस त्रुटि को सुधार दिया और स्पष्ट किया कि यह केवल एक टाइपिंग मिस्टेक थी।

क्या है पूरा माजरा?

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के डाइनिंग हॉल में हर शुक्रवार को छात्रों के लिए चिकन बिरयानी परोसी जाती है, जिसे वे अपनी इच्छा अनुसार खाते हैं। हाल ही में कुछ छात्रों ने मेनू में बदलाव की अपील करते हुए बड़े की बिरयानी परोसने का सुझाव दिया। इस अनुरोध पर सीनियर फूड डाइनिंग हॉल के फ्याजउल्लाह और मुजस्सिम अहमद द्वारा एक नोटिस जारी किया गया।
नोटिस में लिखा गया, “इस रविवार के दोपहर के भोजन के मेनू को लोकप्रिय मांग के आधार पर संशोधित किया गया है। चिकन बिरयानी की जगह हम बीफ बिरयानी परोसेंगे। यह परिवर्तन हमारे निवासी सदस्यों के कई अनुरोधों के जवाब में है। हमें आशा है कि आप हमारे मेनू में शामिल नए बदलाव का आनंद लेंगे।”
Aligarh Muslim University

‘मेन्यू में कोई बदलाव नहीं’

जैसे ही यह नोटिस छात्रों के बीच पहुंचा, कई लोग हैरान रह गए और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। नोटिस के वायरल होते ही प्रॉक्टोरियल टीम हरकत में आई और तत्काल इसे बदलवा दिया। एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक टाइपिंग मिस्टेक थी और मेनू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। खाना पहले की तरह ही परोसा जाएगा।
यह भी पढ़ें

AMU शुरू करने जा रहा है 10 नए कोर्स, आप भी ले सकते हैं दाखिला

सांसद ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद सतीश गौतम ने बताया कि एएमयू में अभी भी कुछ लोगों की मानसिकता नहीं बदल पा रही है। मौजूदा वीसी को इन पर अंकुश लगाना चाहिए। बीफ पार्टी बुलाने वाले प्रोफ़ेसर पर सख्त कार्यवाही हो।

Hindi News / Aligarh / AMU में ‘बीफ बिरयानी’ का न्योता! भड़के छात्र, जानें VC ने क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो