script8 साल से खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं ये महंत, खड़ेश्वर बाबा नाम से हैं प्रसिद्ध | Maha Kumbh 2025 Mahant Ramesh Puri has been standing for 8 years also called Khadeshwar Baba | Patrika News
प्रयागराज

8 साल से खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं ये महंत, खड़ेश्वर बाबा नाम से हैं प्रसिद्ध

Maha Kumbh 2025: हरियाणा के महंत रमेश पुरी, जिन्हें खड़ेश्वर बाबा के नाम से जाना जाता है, पिछले 8 साल से खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं। आइए जानते हैं श्री शंभू पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा के इस नागा संन्यासी की अनोखी आध्यात्मिक साधना के बारे में…

प्रयागराजJan 01, 2025 / 02:56 pm

Sanjana Singh

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अलग-अलग तरह की तपस्या करने वाले साधु-संत और महंत पधार रहे हैं। इसी क्रम में हरियाणा के एक महंत की खुब चर्चा हो रही है, जो आठ साल से लगातार खड़े हैं। इनका नाम महंत रमेश पुरी है और वह श्री शंभू पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा के नागा संन्यासी हैं। 

आठ साल से कर रहे हैं तपस्या

महंत रमेश पुरी ने तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई की है। इसके बाद वह 15 साल की उम्र में गुरु फूलेश्वर पुरी महाराज से गुरु दक्षिणा लेकर भक्ति भजन में रम गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महंत ने बताया कि आठ साल से वह जन कल्याण के लिए खड़े- खड़े तपस्या करने का हठ योग कर रहे हैं।

गाड़ियों में सीट के सहारे होते हैं खड़े

महंत रमेश पुरी को शुरुआत में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे वह उनको दिनचर्या में शामिल कर लिया। अब हठ योग में किसी तरह की बाधा नहीं आती। वह गाड़ियों में भी सीट के सहारे खड़े-खड़े जाते हैं।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में शामिल होंगे 13 अखाड़े, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े का महाकुंभ नगर में भव्य प्रवेश

ड्रम के सहारे खड़े होकर करते हैं नींद पूरी

खड़े होकर तपस्या करने की वजह से वह खड़ेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं। रमेश पुरी बताते हैं कि पूरी दिनचर्या खड़े-खड़े ही पूरी करते हैं। ड्रम के सहारे खड़े होकर नींद पूरी करते हैं। वह अपने साथ एक ड्रम लाए हैं। लगातार आठ साल से खड़े-खड़े उनके पांव में घाव हो गए हैं। वह कहते हैं कि घाव के लिए कोई औषधि का उपयोग नहीं करते हैं। तपस्या से ही उसे भी ठीक कर करेंगे।

Hindi News / Allahabad / 8 साल से खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं ये महंत, खड़ेश्वर बाबा नाम से हैं प्रसिद्ध

ट्रेंडिंग वीडियो