scriptशाही स्नान पर प्रयागराज की ट्रेनों में सीटें फुल, 29 हजार पहुंचा फ्लाइट का किराया | Maha Kumbh 2025 Seats full in trains on Shahi Snan flight fare reached 29000 | Patrika News
प्रयागराज

शाही स्नान पर प्रयागराज की ट्रेनों में सीटें फुल, 29 हजार पहुंचा फ्लाइट का किराया

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के पहले और दूसरे शाही स्नान पर लाखों लोग प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाने वाले हैं। ऐसे में ट्रेनों में सारी सीटें फुल हो गई हैं और लंबी वेटिंग लिस्ट हो गई है। वहीं, फ्लाइट्स के किराए भी आसमान छू रहे हैं।

प्रयागराजDec 31, 2024 / 10:20 am

Sanjana Singh

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को है, जबकि दूसरा शाही स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी को है। इस मौके पर महाकुंभ में लाखों लोग डुबकी लगाने आएंगे। ऐसे में अभी से शाही स्नान पर प्रयागराज आने वाली तमाम ट्रेनें फुल हो गई हैं। दिल्ली रूट से आने वाली वंदे भारत, राजधानी, प्रयागराज एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। वहीं, 12 से 14 जनवरी तक फ्लाइट का किराया भी करीब 15 हजार तक पहुंच गया है।

मुंबई से आने वाली सभी ट्रेनें फुल

13 और 14 जनवरी को आयोजित इन स्नान पर्वों के पहले ही दिल्ली, मुंबई और दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों से प्रयागराज आने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट हो गई है। वहीं, मुंबई से आने वाली कामायनी एक्सप्रेस काशी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक राजेंद्र नगर, महानगरी एक्सप्रेस, रत्नागिरी एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक जयनगर, साकेत एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस, कोलकाता मेल, लोकमान्य तिलक प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस की किसी भी श्रेणी में 10 से 12 जनवरी तक कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज से पुणे समेत 10 शहरों के लिए मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइट, यहां देखें शेड्यूल

दिल्ली से प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में जगह नहीं

इसी तरह राजधानी दिल्ली से प्रयागराज आने वाली दोनों वंदे भारत के साथ डिब्रूगढ़ राजधानी, भुवनेश्वर तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, प्रयागराज हमसफर, महाबोधि पूर्वा एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, एनई एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, जम्मू मेल आदि ट्रेनों में भी 11 और 12 जनवरी को जगह नहीं है। हालांकि, इसमें से कुछ ट्रेनों में 10 जनवरी को जगह उपलब्ध है। 
यह भी पढ़ें

इन 31 ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकते हैं यात्रा, देखें टाइम टेबल

29 हजार तक पहुंचा विमानों का किराया

ट्रेनों में जगह न होने की वजह से प्रयागराज आने वाले लोग फ्लाइट्स को विकल्प के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, शाही स्नान के मौके पर प्रयागराज आने वाले विमानों का किराया पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गया है। 11 जनवरी को दिल्ली से प्रयागराज का किराया 19,498 रुपये हो गया है। 12 जनवरी को 16,468, 13 को 18,485 रुपये हो गया है। वहीं, 12 जनवरी को मुंबई से प्रयागराज का किराया 29,741 रुपये तक पहुंच गया है।

Hindi News / Allahabad / शाही स्नान पर प्रयागराज की ट्रेनों में सीटें फुल, 29 हजार पहुंचा फ्लाइट का किराया

ट्रेंडिंग वीडियो