मौजूद मकान की रेकी की
इससे पूर्व दो नाबालिग निरुद्ध किए थे। रामगढ़ थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह के अनुसार मुय आरोपी अब्दुल्ला उर्फ असदुद्दीन पुत्र रुजदार उर्फ गोपी मेव निवासी सामोला पुलिस थाना अरावली विहार है। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के तरीके के बारे में बताया कि सबसे पहले कस्बे की खेड़ी रोड पर मौजूद मकान की रेकी की गई।आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाया
21 दिसंबर 2024 की रात्रि को तीनों आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध लिया। मोटरसाइकिल को गेट के बाहर खड़ा कर एक आरोपी को बाहर निगाह रखने को कहा शेष दो ने घर के अंदर से आभूषण, नकदी आदि की चोरी की। मुख्य आरोपी अब्दुल्ला का आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाया गया, जिसमें विभिन्न स्थानों में इसके खिलाफ लूट सहित चोरी के मामले दर्ज है।यह भी पढ़ें:
Alwar News: हनुमान सर्किल पर ऐसा होगा अलवर का नया बस स्टैंड