scriptCRIME NEWS: खैरथल में दिनदहाड़े जेवरात व्यापारी से 35 लाख की लूट, बदमाश फरार | 35 lakh looted from a jeweler in broad daylight in Khairthal, miscreant absconded | Patrika News
अलवर

CRIME NEWS: खैरथल में दिनदहाड़े जेवरात व्यापारी से 35 लाख की लूट, बदमाश फरार

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वारदात के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। स्टेशन रोड और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। वहीं क्षेत्र में वारदात के बाद नाकेबंदी करवाकर बाइकों की जांच की। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने व्यापारी की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी हो सकती है। बदमाशों के हुलिए और उनकी बाइक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

अलवरDec 12, 2024 / 12:52 am

Kailash


खैरथल. कस्बे में स्टेशन रोड पर बुधवार दोपहर को दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। तीन हथियारबंद बदमाश जेवरात के व्यापारी से करीब 35 लाख रुपए के सोने के आभूषण और नकदी लूट कर ले गए। वारदात के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
व्यापारी नवीन खंडेलवाल रोजाना अलवर से खैरथल और आसपास के इलाकों में आभूषण की सप्लाई करने कार्य करता है। बुधवार को भी वह दोपहर 12 बजे अलवर से बावल में व्यापारियों को आभूषण सप्लाई कर शाम 4 बजे खैरथल पहुंचा था और ज्वेलरी की डिलीवरी के बाद स्टेशन जा रहे था। जैसे ही वह रेलवे स्टेशन रोड पर पहुंचे, तभी बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने घेर लिया। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर व्यापारी को डराया और बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में करीब आधा किलो सोने के आभूषण और 1.87 लाख रुपए की नकदी रखी थी। लूट की वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सडक़ पर मौजूद लोग लूटपाट को देखकर सन्न रह गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय व्यापारियों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
व्यापारियों में आक्रोश : लूट की इस वारदात ने व्यापारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में पुलिस की गश्त बेहद कमजोर है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और बाजार क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हुए, तो वे व्यापार बंद कर आंदोलन करेंगे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वारदात के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। स्टेशन रोड और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। वहीं क्षेत्र में वारदात के बाद नाकेबंदी करवाकर बाइकों की जांच की। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने व्यापारी की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी हो सकती है। बदमाशों के हुलिए और उनकी बाइक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
&हमने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। – दिनेश कुमार, थाना प्रभारी खैरथल

Hindi News / Alwar / CRIME NEWS: खैरथल में दिनदहाड़े जेवरात व्यापारी से 35 लाख की लूट, बदमाश फरार

ट्रेंडिंग वीडियो