scriptभजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर होंगे कई कार्यक्रम, अलवर में मंत्री किरोड़ी लाल मीना आज करेंगे उद्घाटन | Bhajanlal government First anniversary Minister Kirodi Lal Meena will inaugurate many programs today | Patrika News
अलवर

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर होंगे कई कार्यक्रम, अलवर में मंत्री किरोड़ी लाल मीना आज करेंगे उद्घाटन

Bhajanlal Government First Anniversary: राजस्थान की भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आज से 17 दिसबर तक कई कार्यक्रम होंगे। प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

अलवरDec 12, 2024 / 11:13 am

Anil Prajapat

kirodi lal meena
अलवर। राजस्थान की भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आज से 17 दिसबर तक कई कार्यक्रम होंगे। प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रमों का शुभारंभ 12 दिसंबर को प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा करेंगे। किरोड़ी प्रभारी मंत्री के तौर पर पहली बार किसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
आज सुबह आठ बजे से शहीद स्मारक से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया। सुबह दस बजे सूचना केंद्र (पीआरओ ऑफिस) में जिला प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद किरोड़ी मीना पंच गौरव का शुभारभ और जिला स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे। सुबह 11 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में युवा समेलन/रोजगार उत्सव में शिरकत करेंगे, जहां नवचयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

कल से ये होंगे कार्यक्रम

13 दिसबर: सुबह 11 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में किसान समेलन का आयोजन होगा। इस दौरान मुयमंत्री किसान समान निधि की द्वितीय किस्त जारी करने, किसानों को फव्वारा संयंत्रों की स्थापना के लिए अनुदान राशि का हस्तांतरण करने समेत कई कार्यक्रम होंगे।
14 दिसबर: दोपहर 12 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में महिला समेलन का आयोजन होगा। इस दौरान लखपति दीदी का समान, स्वयं सहायता समूहों को राशि का हस्तांतरण, राज सखी पोर्टल का शुभारंभ आदि होगा।

यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर मिलेगी बड़ी सौगात, 332 करोड़ की लागत से निखरेगा जयपुर का स्वरूप

15 दिसबर: सुबह 11 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित होगा। दिव्यांगों को स्कूटी वितरण, मुयमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का हस्तांतरण आदि कार्यक्रम होंगे।
17 दिसबर: दोपहर साढ़े 12 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 5400 पदों पर भर्ती का रास्ता हुआ साफ, हाईकोर्ट ने परिणाम से हटाई रोक

Hindi News / Alwar / भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर होंगे कई कार्यक्रम, अलवर में मंत्री किरोड़ी लाल मीना आज करेंगे उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो