scriptAlwar: महिला अपने दो बेटों को लेकर कुएं में कूदी, एक बेटे की मौत, घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा | A woman jumped into a well with her two sons, one son died, know the whole story | Patrika News
अलवर

Alwar: महिला अपने दो बेटों को लेकर कुएं में कूदी, एक बेटे की मौत, घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा

एक बेटे की मौत, मां व दूसरे बेटे का चल रहा इलाज-

अलवरMay 27, 2025 / 02:29 pm

Ramkaran Katariya

alwar news
रैणी/कोठीनारायणपुर (अलवर). रैणी थाना क्षेत्र के गांव सालोली में सोमवार सुबह पारिवारिक कलह के चलते मां अपने दो बेटों को लेकर कुएं में कूद गई, जबकि तीसरा बेटा हाथ छुड़ाकर भाग गया। घटना में एक बेटे की मौत हो गई तथा महिला व दूसरे बेटे का इलाज चल रहा है।
रैणी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक मनोजकुमार ने बताया कि सालोली निवासी अनिता पत्नी राजेश जोगी के तीन बेटे हैं। वह सुबह तीनों बच्चों अनीश 9, भानू 7 और अजय 5 को लेकर घर से 150 मीटर दूर कुएं पर गई। वहां उसने अजय को 100 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। इसके बाद दोनों बेटों के साथ कुएं में कूदने लगी। दूसरे नंबर का बेटा भानू मां का हाथ छुड़ाकर वहां से भाग गया। मां और बड़ा बेटा कुएं में कूद गए।
raini news
रैणी मृतक बालक का फाइल फोटो, Photo- Patrika
हाथ छुड़ाकर भागे भानू ने घर पहुंच परिजनों को बताने पर घरवाले तुरंत मौके पर पहुंचे। शोर होने पर ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सहायता से मां व दोनों बेटों को कुएं से निकाल चिकित्सालय लेकर गए, जहां छोटे बेटे अजय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं मां और बड़े बेटे अनीष को राजगढ़ से अलवर रेफर कर दिया। छोटे बेटे का रैणी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घायल अनीता का पति जयपुर में पत्थर की मूर्ति का काम करता है। महिला व बेटे का उपचार जारी है।
सवाल- एक मां इतनी निष्ठुर कैसे हो सकती है?

रैणी थाना क्षेत्र के गांव सालोली में सोमवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। कुछ सुनाई दे रहा था तो वह था महिलाओं का विलाप। राजेश जोगी के घर के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र थी। जितने मुंह, उतनी बातें। कोई इसे ईश्वर की मर्जी बता रहा था, तो कोई समाज में बढ़ते पारिवारिक कलह के बारे में अपनी बात कह रहा था।
rajgadh hospital
राजगढ़ चिकित्सालय में एकत्रित भीड़, Photo- Patrika
अलबत्ता हर जुबान पर एक सवाल जरूर था- एक मां इतनी निष्ठुर कैसे हो सकती है…? दरअसल, राजेश जोगी ही वह अभागा व्यक्ति है, जिसकी पत्नी अनिता ने अपने 5 साल के बेटे को कुएं में फेंककर उसकी जान ले ली। अनिता का इरादा तो अपने तीनों बच्चों के साथ खुद भी आत्महत्या करने का था। वह दो बेटों को लेकर कुएं में कूदी थी। तीसरा बेटा हाथ छुड़ाकर भाग गया। फिलहाल, अनिता और उसका दूसरा बेटा अस्पताल में भर्ती हैं।

Hindi News / Alwar / Alwar: महिला अपने दो बेटों को लेकर कुएं में कूदी, एक बेटे की मौत, घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो