scriptराजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, कुछ दिनों बाद होनी थी शादी | Patrika News
अलवर

राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, कुछ दिनों बाद होनी थी शादी

राजस्थान के अलवर जिले में रोडवेज बस और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक युवक की कुछ दिनों बाद शादी होने थी।

अलवरMar 01, 2025 / 09:38 pm

Santosh Trivedi

rajasthan roadways

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के अलवर जिले के रैणी क्षेत्र के टहटडा गांव में रोडवेज बस और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि रैणी से रोडवेज बस जयपुर जा रही थी।
रास्ते में गांव टहटड़ा के समीप सामने से आ रही बाइक और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में गांव टहटडा निवासी देशराज प्रजापत की मौत हो गई। रैणी चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि देशराज की कुछ दिनों बाद शादी होने थी।
इधर राजगढ़ जीएसएस के अंतर्गत मूनपुर फीडर के जिरावली गांव में विद्युत निगम की लापरवाही से हादसा होने से टल गया। मोहन लाल ने बताया कि उनके घर के सामने लंबे समय से चालू विद्युत लाइन का एक पोल गिराऊ हालात में था। इसकी शिकायत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई। लेकिन ठीक नहीं कराया गया।
यह वीडियो भी देखें

शनिवार को जिरावली गांव में दो शादियां थी, जिनकी बारात दूसरे गांवों में जा रही थी। एक बारात की बैंड लेकर आ रही पिकअप ने गिराऊ हालात में खड़े पोल को टक्कर मार दी। पोल दूसरी शादी वाले घर से बारात जा रही थी। बिजली का पोल दूल्हे के चाचा मनोहरलाल के पैर पर गिर गया।
इससे घायल हुए मनोहर लाल को अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के बाद भी विद्युतकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने ही फोन करके बिजली कटवाई। पिकअप को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी में खड़ी करवा दी है।

Hindi News / Alwar / राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, कुछ दिनों बाद होनी थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो