scriptदबिश के दौरान चारपाई पर सो रही बच्ची पर रखा पैर, हुई मौत, 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर | During the raid, he put his foot on a girl sleeping on a cot, she died | Patrika News
अलवर

दबिश के दौरान चारपाई पर सो रही बच्ची पर रखा पैर, हुई मौत, 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

नौगांवा थाना इलाके में रघुनाथगढ़ के पास तेलिया का बास में पुलिस की दबिश के दौरान एक महीने की बच्ची की मौत के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया।

अलवरMar 02, 2025 / 07:45 pm

Kamlesh Sharma

अलवर। नौगांवा थाना इलाके में रघुनाथगढ़ के पास तेलिया का बास में पुलिस की दबिश के दौरान एक महीने की बच्ची की मौत के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। परिजनों ने आरोप लगाए कि दबिश के दौरान पुलिसकर्मी ने चारपाई पर सो रही बच्ची अलिसबा पर पैर रख दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। नाराज परिजनों ने अलवर पहुंचकर एसपी आवास का घेराव किया और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। इस पर एसपी ने दो हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद मामला भी दर्ज किया गया है।

संबंधित खबरें

साइबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर नौगांवा थाना पुलिस ने साइबर ठगों को पकड़ने के लिए दबिश दी थी। इस दौरान सभी परिजनों को बाहर निकालकर पुलिस ने जांच की। परिजनों ने आरोप लगाया कि जांच के दौरान ही एक पुलिसकर्मी ने चारपाई पर सो रही बच्ची पर पैर रख दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया और खाली कागज पर साइन करवा लिए है। दोपहर बाद परिजन व ग्रामीण अलवर पहुंचे और एसपी के आवास के बाहर शांतिपूर्ण धरना दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस टीम और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी वीडियो देखें

इन्हें किया लाइन हाजिर

हेड कांस्टेबल जगवीर और गिरधारी व कांस्टेबल ऋषि, सुनील और शाहिद को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सुबह छह बजे पुलिस की टीम हमारे घर पहुंची थी। पुलिस टीम ने मुझे कमरे से बाहर कर दिया। उसके बाद पास चारपाई पर चढ़कर पति को बिस्तर से खींचने लगे। इस दौरान ही चारपाई पर सो रही बेटी पर पुलिस ने पैर रख दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

कोटा सुपर थर्मल में हादसा: कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत, शरीर हुआ क्षत-विक्षत

राजिदा, मृतक नवजात की मां

साइबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर साइबर ठगों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई थी। बच्ची की मौत जांच पूरी होने के करीब 1.30 घंटे बाद हुई। रघुनाथगढ़ सरपंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में परिजनों ने लिखित में दिया है कि बच्ची की मौत बीमारी से हुई। परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए भी बोला गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
अजीत सिंह बड़सरा, थानाधिकारी, नौगांवा

नौगांवा में बच्ची की मौत मामले में कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया था। उनके परिवाद के आधार पर जांच की जाएगी। तब पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। दो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।
संजीव नैन, एसपी, अलवर

Hindi News / Alwar / दबिश के दौरान चारपाई पर सो रही बच्ची पर रखा पैर, हुई मौत, 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

ट्रेंडिंग वीडियो