scriptकजाकिस्तान में राजस्थान के 21 साल के MBBS स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत, इकलौते बेटे की अर्थी उठी तो फूट-फूट कर रो पड़ा हर कोई | Alwar MBBS student died of heart attack in Kazakhstan | Patrika News
अलवर

कजाकिस्तान में राजस्थान के 21 साल के MBBS स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत, इकलौते बेटे की अर्थी उठी तो फूट-फूट कर रो पड़ा हर कोई

Rajasthan News: राजस्थान के एमबीबीएस स्टूडेंट उत्कर्ष शर्मा की कजाकिस्तान में हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। इकलौते बेटे का 5 दिन बाद शव अलवर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया।

अलवरApr 04, 2025 / 12:15 pm

Anil Prajapat

Utkarsh-Sharma
Alwar News: अलवर। राजस्थान के एमबीबीएस स्टूडेंट उत्कर्ष शर्मा की कजाकिस्तान में हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। इकलौते बेटे का 5 दिन बाद शव अलवर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि 21 साल के उत्कर्ष शर्मा को जिम में कसरत करने के कुछ देर बाद ही अटैक आया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।
बेटे की मौत के बाद पिता सहित तीन लोग कजाकिस्तान के लिए रवाना हो गए थे, जो शव को लेकर गुरुवार शाम अलवर पहुंचे। जैसे उत्कर्ष शर्मा का शव उनके विवेकानंद नगर स्थित घर लाया गया तो चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिचित और रिश्तेदार परिजनों को संभालते नजर आए।
शव कई दिन पुराने होने के चलते शाम को ही अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। इसके बाद शहर के भूरासिद्ध श्मशान में शव का अंतिम संस्कार किया गया। डॉक्टर के इकलौते बेटे उत्कर्ष शर्मा की अर्थी उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गई। डॉ. शैलेंद्र शर्मा ने अपने जीवन में आमजन की सेवा की है। उनके व्यवहार की हर कोई तारीफ करता है। ऐसे में उनके बेटे के अंतिम संस्कार में हजारों लोग पहुंचे।
 MBBS student Utkarsh Sharma family
अपने माता-पिता और छोटी बहन के साथ उत्कर्ष

मौत से तीन घंटे पहले ही घरवालों से की थी बात

उत्कर्ष ने मौत से तीन घंटे पहले ही अपने घरवालों से बात की थी। उसने अपनी छोटी बहन भूमि और मां सुनीत से बात की थी, तब उत्कर्ष पूरी तरह स्वस्थ था। उसने कुछ पैसे भिजवाना के लिए कहा था। लेकिन, घरवालों को क्या पता था कि ये बेटे से उनकी आखिरी बात थी। उत्कर्ष के पिता डॉ. शैलेंद्र अलवर जिला टीबी अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रामिंग ऑफिसर हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के नामचीन कार्डियोलॉजिस्ट का निधन, हार्ट अटैक से बिगड़ी थी तबीयत

जिम से घर पहुंचते ही आया हार्ट अटैक

बता दें कि अलवर शहर के काला कुआं विवेकानंद नगर निवासी उत्कर्ष शर्मा कजाकिस्तान से एमबीबीएस कर रहा था। 29 मार्च की रात वह जिम में कसरत करने के बाद घर लौटा तो उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने उत्कर्ष को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था।

Hindi News / Alwar / कजाकिस्तान में राजस्थान के 21 साल के MBBS स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत, इकलौते बेटे की अर्थी उठी तो फूट-फूट कर रो पड़ा हर कोई

ट्रेंडिंग वीडियो